scriptखुशियां छलकने को तैयार, पिछोला ओवरफ्लो होने के करीब, फतहसागर 10.8 फीट पर | Pichola Nearby To Overflow, Lake Fatehsagar 10,8 Feet, Udaipur | Patrika News

खुशियां छलकने को तैयार, पिछोला ओवरफ्लो होने के करीब, फतहसागर 10.8 फीट पर

locationउदयपुरPublished: Sep 28, 2021 12:26:45 pm

Submitted by:

madhulika singh

– शहर में खंडवर्षा का दौर, पानी की आवक जारी

lake_fatehsagar.jpg
उदयपुर. पिछले दिनों से जारी पानी की आवक के चलते झीलें लबालब हो रही है। शहर के लिए अब खुशियां छलकने के करीब है। पिछोला ओवरफ्लो होने को है, जबकि फतहसागर 4 इंच की बढ़त के साथ 10.8 फ़ीट पर पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग सीसारमा नदी के गेज पर पल पल नजर रखे हुए है। सीसारमा में बहाव तेज होने की स्थिति में स्वरूपसगर के काले किवाड़ खोले जाएंगे, अन्यथा पानी ओवरफ्लो होकर निकलता रहेगा।
शहर में पिछले दिनों से खंड वर्षा का क्रम जारी है। वहीं, झीलों में भी पानी की आवक बनी हुई है। शाम तक पिछोला का स्तर 10.11 फीट और फतहसागर 10.8 फीट रहा। ऊपरी बांध से जारी आवक के अनुसार पिछोला की पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट होना तय हो गया है, जबकि फतहसागर भरने में अभी और पानी बरसने की जरूरत है।
खंड वर्षा तक ही सीमित

शहर में सोमवार को भी खंड वर्षा हुई। कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। सोमवार सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर में कुछ समय तक धूप भी खिली रही। इस बीच रुक-रुक कर बारिश होती रही। सोमवार का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से. दर्ज किया गया।

इस तरह बढ़ा गेज
स्रोत – जलस्तर – भराव क्षमता

फतहसागर — 10.8 – 13 फीट
पिछोला — 10.11- 11 फीट

अलसीगढ़ — 7 – 34 फीट
मादड़ी — 20.10 – 34 फीट

मदार बड़ा — 24 – 24 फीट
मदार छोटा –19.2 – 21 फीट
गोवर्धनसागर — 9 – 9 फीट

नदी-फीडर में बहाव
चिकलवास हेड – 2.6 फीट

चिकलवास टेल – 1.11 फीट
सिसारमा – 2.6 फीट

नान्देश्वर चैनल – 1 फीट
मदार बड़ा – 1 फीट चादर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो