scriptPIE SCHOOL OLYMPICS : इन टीमों ने जीते हैं अब तक सबसे ज्यादा पदक..देखें | Patrika News

PIE SCHOOL OLYMPICS : इन टीमों ने जीते हैं अब तक सबसे ज्यादा पदक..देखें

locationउदयपुरPublished: Nov 24, 2017 07:21:48 pm

Submitted by:

rajdeep sharma

पत्रिका इन एज्यूकेशन (पाई) और हिन्दुस्तान जिंक के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्कूल ओलम्पिक सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले स्कूलों की सूूूूची

PIE SCHOOL OLYMPICS
उदयपुर . पत्रिका इन एज्यूकेशन (पाई) और हिन्दुस्तान जिंक के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्कूल ओलम्पिक के चौथे दिन प्रतिभागियों में जैसे एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मच गई। प्रतिभागी मैदान में पहुंचने के साथ ही प्रेक्टिस में जुट जाते तो जैसे ही प्रतियोगिताएं शुरू होती तो अपना पूरा जोर जीत के लिए लगा देते। अब तक जिन स्कूलों ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं, देखिए उनकी सूची-
स्कूल – स्वर्ण – रजत – कांस्य – कुल
सेंट एंथोनी – 11- 11 – 15 -37
डीपीएस – 04 -03 – 07 -14
सेंट्रल एकेडमी स्कूल- 06 – 07 – 01 – 14
सेंट मैरिज तितरड़ी – 03 – 01 – 05 – 09
स्टेप बाई स्टेप – 01 – 01- 03- 05
केन्द्रीय विद्यालय 2- 04 – 01- 00 – 05
सेंट पॉल स्कूल – 02- 02 – 01 -05
अभिनव स्कूल – 01 – 01 – 02 – 04
एमएमपीएस – 01 – 02 – 01- 04
सीपीएस -01 – 02 -00 – 03
सेंट मैरिज, फतहपुरा – 01 – 02 – 00 – 03
टीएनआरएस – 02 – 01 – 00 – 03
राउमावि धानमण्डी – 02 – 00 – 00 – 02
केन्द्रीय विद्यालय 1 – 02 – 00 – 00- 02
आरएमडीपीएस – 00 – 01 – 01- 02
हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल – 00- 00- 02- 02
एसेंट स्कूल- 00- 02 – 00 -02
राजकीय स्कूल मादडी – 00 – 00- 02- 02
महावीर एकेडमी – 00- 00- 02 -02
सेंट ग्रेगोरियस स्कूल -01 – 01- 00 -02
द यूनिवर्सल स्कूल -01 – 00 – 00 – 01
रामावि सिंधियों का बडग़ांव – 01 – 00 -00 -01
पायोनियर पब्लिक स्कूल -00- 01 -00 -01
आलोक स्कूल -00- 00- 01 -01
ज्योति सी.सै. स्कूल -01 -00- 00- 01
इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल- 00- 01 -00- 01
विद्याभवन स्कूल -00 -00- 01- 01
एल. सोल्जर स्कूल -00 -01- 00- 01
बीएन स्कूल -01 -00- 00 -01
एमडीएस स्कूल- 01 -00 -00- 01
रॉकवुड हाई स्कूल -00- 01 -00- 01
दिगम्बर जैन स्कूल -00 -01- 00 -01
READ MORE: PIE SCHOOL OLYMPICS: इनमें भी है उसैन बोल्ट सा स्टेमिना, पीवी सिंधु का जज्बा… बस, हीरों को तराशने की देर है… देखें तस्वीरें

उदयपुर में शुक्रवार को बीएन ग्राउण्ड पर सुबह 8 बजे से पाई स्‍कूल ओलंपिक में अंडर-14 और अंडर-18 बॉयज एंड गल्र्स हॉकी प्रतियोगिताएं आयोजन का खास आकर्षण रहीं। डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि इसमें अंडर-14 बॉयज मैचों में बीएन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बीएन पब्लिक स्कूल, विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, विद्याभवन अंग्रेजी माध्यम स्कूल, राउमावि डाकन कोटड़ा, राउमावि धौल की पाटी तथा राउमावि ईसवाल के बीच मुकाबले हुए। अंडर-18 बॉयज में बीएन स्कूल, बीएन पब्लिक स्कूल, विद्याभवन स्कूल तथा राउमावि ईसवाल के बीच मुकाबले खेले गए। अंडर-14 गल्र्स मैचों में बीएन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल व विद्याभवन अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा अंडर-18 गल्र्स मैचों में विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बीएन सीनियर सैकण्डरी स्कूल और बीएन पब्लिक स्कूल अपने-अपने मैच खेले।
PIE SCHOOL OLYMPICS
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो