scriptगुलाबबाग, मीरानगर में किया पौधरोपण | Planting in Gulab Bagh | Patrika News

गुलाबबाग, मीरानगर में किया पौधरोपण

locationउदयपुरPublished: Jul 01, 2019 03:10:34 am

Submitted by:

Pankaj

मंदिर परिसर में लगाए पौधे, गुलाब बाग में पौधरोपण

Planting in Gulab Bagh

गुलाबबाग, मीरानगर में किया पौधरोपण

उदयपुर . बरसात की शुरुआत के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण किया जाने लगा है। रविवार को भी कई जगहों पर पौधरोपण किया गया।
डर्माडेंट क्लिनिक की ओर से मीरानगर 80 फीट रोड पर ‘मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारीÓ अभियान के तहत 150 पौधे लगाए गए। डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कुल 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, वन विभाग से डॉ. आरके जैन बतौर अतिथि मौजूद थे। पौधों का पांच साल तक रख रखाव किया जाएगा। अरावली फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता ने आभार जताया।
गुलाबबाग मित्र मण्डल की ओर से गुलाबबाग सरस्वती पुस्तकालय के यहां पौधरोपण किया गया। उपाध्यक्ष कोमलसिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्ष बाबूलाल वाघेला की मौजूदगी में पौधे लगाए। डॉ. प्रदीप कुमावत, प्रदीप श्रीमाली अतिथि थे। सचिव जगत सिंह चौहान, संरक्षक सुभाषचंद्र शर्मा, पंकेश चौहान, लोकेश चौहान, किशन परिहार, दिनेश चौहान मौजूद थे।
एकलिंगनाथ समाज सेवा समिति की ओर से बड़वासन माता मन्दिर, भुताला, बुबडिय़ा मगरी, मोबारा बावजी क्षेत्र में 111 पौधे लगाए गए। नरेन्द्र नागदा, जगदीश नागदा, त्रिभुवन नागदा, नीरज नागदा, गणेश नागदा, दिलीप नागदा, नारायण सिंह चदाणा, रतनसिंह आशिया, मोती लौहार, मगन मेघवाल मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो