उदयपुर

दीपावली से पहले फ्लैट की खुशी, अब उम्मीदें जल्द तैयार हो घर

यूआईटी ने 1011 इडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटन की ई लॉटरी निकाली

उदयपुरOct 30, 2020 / 11:54 am

Mukesh Hingar

दीपावली से पहले फ्लैट की खुशी, अब उम्मीदें जल्द तैयार हो घर

उदयपुर. घर का सपना पूरा होने जा रहा है लेकिन जैसे ही डिस्पले पर कौनसा फ्लैट होगा यह पता चला तो खुशी हुई। दीपावली से पहले आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (इडब्ल्यूएस) के 1011 आवेदकों के लिए आवंटन की प्रक्रिया पूरी हुई। खुशी के इस मौके पर सबकी अगली उम्मीदें है कि घर जल्द तैयार होकर उनको चाबी मिल जाए। वैसे ये फ्लैट अभी निर्माणाधीन है।
नगर विकास प्रन्यास ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चित्रकूट नगर स्थित प्रन्यास के सामुदायिक भवन में ई लॉटरी से फ्लेट्स का आवंटन किया गया। लॉटरी यूआईटी सचिव अरुण कुमार हासिजा की अध्यक्षता में निकाली गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में प्राप्त ऑनलाइन 4,929 आवेदनों में से शेष रहे 3818 आवेदनों को पन्नाधाय नगर, दक्षिण विस्तार योजना, डांगियों की पंचोली एवं राजस्व ग्राम उमरड़ा में निर्माणाधीन 1011 ईडब्ल्यूएस (जी-3) फ्लैट का आवंटन इ-लॉटरी के माध्यम से किया गया। अधीक्षण अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि लॉटरी में सफल रहे आवेदकों की सूची न्यास की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। योजना क्षेत्र में समस्त आन्तरिक विकास कार्य जैसे आन्तरिक सडक़े, पेयजल लाइन, सीवरेज लाइन, विद्युत लाइन एवं सडक़़ों पर प्रकाश व्यवस्था, सामुदायिक भवन सहित योजना क्षेत्र को चारदीवारी निर्माणमय गेट के साथ सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर लॉटरी एनआईसी के निदेशक जितेन्द्र वर्मा, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी वारसिंह, अधिशाषी अभियंता अनित माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी व सहायक लेखाधिकारी हरीश दशोरा उपस्थित थे।

इन योजनाओं में फ्लैट आवंटित
1. पन्नाधाय नगर दक्षिण विस्तार योजना में निर्माणाधीन 99 इडब्ल्यूएस फ्लैट है। इसकी निर्माण अवधि नवंबर 2020 तक।

2. डांगियों की पंचोली में निर्माणाधीन 304 इडब्ल्यूएस फ्लैट है। इसकी निर्माण अवधि मार्च 2021 तक।
3. राजस्व ग्राम उमरड़ा में निर्माणाधीन 608 इडब्ल्यूएस फ्लैट है। इसकी निर्माण अवधि अक्टूबर 2021 तक।

Home / Udaipur / दीपावली से पहले फ्लैट की खुशी, अब उम्मीदें जल्द तैयार हो घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.