scriptरुढि़वादी सोच से बेटियों को लडऩी होगी जंग, कोख में नहीं होगी एक भी मौत | Beti Bachao-Beti Padhao in churu | Patrika News

रुढि़वादी सोच से बेटियों को लडऩी होगी जंग, कोख में नहीं होगी एक भी मौत

locationउदयपुरPublished: Feb 13, 2017 11:32:00 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए अब बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की कमान संभालनी होगी। जिस दिन बेटियां इसका संकल्प ले लेंगी, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या काफी हद तक रुक जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए अब बेटियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की कमान संभालनी होगी।

जिस दिन बेटियां इसका संकल्प ले लेंगी, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या काफी हद तक रुक जाएगी। बेटियां आज शासन चलाने से लेकर नभमंडल में खोज तक की कमान संभाल रही हैं। लेकिन समाज के कुछ लोग आज भी बेटियों को कोख में मारने का प्रयास कर रहे हैं।
वे सोमवार को टाउन हॉल में बेटिया अनमोल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कहा कि बिगड़ते लिंगानुपात को सुधारने के लिए सभी को भूमिका निभानी होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने प्रदेश में चिकित्सा क्ष़ेत्र में हुए नवाचार व बेटी बचाने की मुहिम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 600 से अधिक बेेटियों ने हिस्सा लिया।
बेटियों को मिला सम्मान


कार्यक्रम में खेल क्षेत्र में चूरू का नाम रोशन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। एशियन गेम्स में हैमर थ्रो में स्वर्णपदक विजेता मंजूबाला स्वामी, तीरंदाज स्वाति दूधवाल, शॉटपुट खिलाड़ी कचनार चौधरी, बॉक्सर मुकेश बाला स्वामी व आशा बाला स्वामी, हैमर थ्रोवर कविता पूनिया, शॉटपुट खिलाड़ी सुमन स्वामी को सम्मानित किया गया।
वहीं जूडो कराटे खिलाड़ी रक्षाकंवर, हर्षिता शर्मा, कोमल सोनी, आशमा खान, वंशिका शर्मा, अनुराधा शर्मा, यशस्वी प्रजापत, टेबल टेनिस में मृणालिनी उपाध्याय, अर्णिमा पारीक, गरिमा झाझरिया, गरिमा राठौड़ व कृतिका गौड़ शामिल हंै।
इसके अलावा गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की रतनगढ़ की प्रभारी मधु शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएमओ राजेन्द्र गौड़, एसीएमएचओ डा. मनोज शर्मा, डीपीएम चरण सिंह, सांख्यिकी अधिकारी पिंकी चौधरी, रतनसिंह आदि मौजूद थे। संचालन सुजानगढ़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी ने किया।
किया सवाल-जवाब

इसी प्रकार सरदारशहर के गांधी विद्या मंदिर में हुए सेमीनार में छात्राओं ने शासन सचिव नवीन जैन की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया और सवाल भी पूछे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदारशहर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि आईएएसई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. दिनेश कुमार तथा कॉलेज प्राचार्य मनीषा वर्मा थे। आरसीएचओ डा. सुनील जांदू तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो