ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर
उदयपुरPublished: Nov 13, 2022 03:16:59 pm
उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद ट्रैक पर बड़ी घटना


ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर
उदयपुर अहमदाबाद के बीच 14 साल के लंबे इंतजार के बाद हाल ही में आमान परिवर्तित हुए रेलवे ट्रैक पर महज 10 दिन बाद ही बड़ी घटना हो गई। ट्रैक पर स्थित एक पुलिया पर डेटोनेटर से ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे ट्रैक बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। घटना की गंभीरता को लेकर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का आवागमन 1 सप्ताह के लिए रोक दिया है। इधर घटना की जानकारी के बाद उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा के साथ ही अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अजमेर मंडल के अधिकारी भी उदयपुर पहुंचे हैं और घटना को लेकर गंभीरता से जांच कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने गहरी चिंता जताई है, क्योंकि हाल ही में ट्रैक की शुरुआत हुई है और इस तरह की घटना होने से सुरक्षा में भारी नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया गया है।