scriptराजस्थान – गुजरात सीमा पर पुलिस तैनात | Police deployed on Rajasthan-Gujarat border | Patrika News

राजस्थान – गुजरात सीमा पर पुलिस तैनात

locationउदयपुरPublished: Mar 25, 2020 05:55:09 pm

Submitted by:

surendra rao

सख्ती से पूछताछ के बाद प्रवेश

Police deployed on Rajasthan-Gujarat border

राजस्थान – गुजरात सीमा पर पुलिस तैनात


उदयपुर. झाड़ोल. कोरोना वायरस को लेकर उपखण्ड क्षेत्र के राजस्थान- गुजरात सीमा के अतिंम गावं डैया चौकी के पास सीमा पर पुलिस थाना पानरवा थाना अधिकारी नाथू सिंह मय जाप्ता सीमा पर २४ घण्टे तैनात चौकी स्थापित की गई है। यहां पर गुजरात से राजस्थान में आने वाले ग्रामीणों से कड़ी पूछताछ एवं जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य राज्य से नौकरी करने वाले लोगों को जाच कराने की हिदायत दी गई है ।
बाहर से आने वाले ३१६ लोगों की हुई स्क्रीनिंग
झाड़ोल. बाहरी राज्यों व जिले से आए ३१६ यात्रियों की जांच एवं स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेट किया गया। सती चौराहा चेक पोस्ट पर चिकित्सा विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए आइ्रसोलेट किया गया। ब्लॉक सीएमएसओ धर्मेंद्रकुमार गरासिया ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में ९ चेक पोस्ट बनाई गई है। यहा पर है चेक पोस्ट. गरणवास बोर्डर, बुझा, फलासिया, पानरवा, देवास, पालियाखेडा, मादडी, झाडोल , अटाटिया, इन चैक पोस्ट पर बाहरी राज्ज्यो एवं जिले से आने वाले यात्रियो की जॉच की गईएवं स्क्रीनिंग की गई । उपखण्ड क्षैत्र के २८३ राजस्व गावों में भी शिक्षक लगाए गए हैं। उपखण्ड अधिकारी आईएएस अक्षय गोदारा द्वारा मंलवार को सभी चेक पोस्टों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो