scriptलावारिस हालत में घूम रहे थे तीन बच्चेे, पुल‍िस ने की पूछताछ तो हुआ ये खुलासा.. | Police Found 3 Children at Road, Udaipur | Patrika News

लावारिस हालत में घूम रहे थे तीन बच्चेे, पुल‍िस ने की पूछताछ तो हुआ ये खुलासा..

locationउदयपुरPublished: Dec 12, 2019 04:35:27 pm

Submitted by:

madhulika singh

मां-बाप को बिना बताए मेट ले आए तीन बच्चों को, पुलिस को देख छोड़ भागे

child-labour.jpg
उदयपुर. न तो उन मासूम को मां-बाप व परिवार को पता और न हीं बच्चों को कोई जानकारी। बस कुछ युवक उन्हें काम दिलाने का बहाना कर गांव से उठा लाए। उदयपुर में पुलिस की आवाजाही को देख वे उन्हें छोड़ भागे। पारस तिराहे पर लावारिस हालत में घूम रहे ऐसे तीन बच्चों को पुलिस ने बाल कल्याण समिति के माध्यम से एक बार आसरा विकास संस्थान में शेल्टर करवाया। पुलिस अभी बच्चों के मां-बाप को ढूंढऩे का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि चेतक मोबाइल हॉक को मंगलवार सुबह पारस तिराहे पर तीन छोटे बच्चों के लवारिस हालत मिले। हेडकांस्टेबल शंकरलाल की सूचना पर सूरजपोल थाने से बाल कल्याण अधिकारी मोहम्मद फारुख मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों बच्चों को लेकर पूछताछ की तो उन्होंने प्रेमसिंह, भंवरसिंह व एक अन्य युवक द्वारा काम के बहाने यहां लाना बताया। युवक उन्हें सूरत ले जाने वाले थे लेकिन वे उन्हें छोड़ वापस नहीं आए। बाल कल्याण अधिकारी ने समिति के सदस्य हरीश पालीवाल के समक्ष बच्चों को पेश किया। पालीवाल ने बच्चों को आसरा विकास संस्थान में रखवाया। एक बच्चे ने बयानों में बताया कि उन्हें काम के बहाने लाने वाले युवकों ने सूरत ले जाकर तीन हजार रुपए मासिक देने की बात कहीं। एक बच्चे ने मिठाई के बहाने यहां आना बताया तो एक बच्चे अनाथ होकर दोनों बच्चों के साथ आ गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो