पुलिस-पब्लिक को मिलकर उदयपुर को बनाना है सेफ सिटी -एसपी
नए एसपी विकास शर्मा ने संभाला कार्यभार
उदयपुर
Published: July 04, 2022 12:36:16 am
राज्य सरकार की ओर से हाल ही में बदल दिए गए पुलिस अधिकारियों में आइजी के बाद नए एसपी विकास शर्मा ने भी शनिवार सुबह कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण करते हुए एसपी शर्मा ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि उदयपुर शांतिप्रिय शहर है। मेवाड़ की धरा की यही खासियत है कि यहां के लोग मिलजुलकर रहते हैं। ऐतिहासिक शहर के लोगों का अमन चैन में योगदान रहा है। यहां के लोगों के बिना अमनचैन संभव नहीं। आमजन से अपील है कि हर तरह से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस और पब्लिक को मिलकर उदयपुर को सेफसिटी बनाना है। पर्यटन नगरी से दुनिया में यही संदेश देने की जरुरत है कि उदयपुर सुंदर ही नहीं सुरक्षित शहर भी है।
पहले दिन लिया जायजा
एसपी शर्मा शनिवार सुबह 8.15 बजे औपचारिक कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही शहर में निकले। शांति व्यवस्था बहाली को लेकर शहर का भ्रमण किया, वहीं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया। कानून व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ ही अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की।
शिप्रा सीइओ इस्ट, तपेंद्र सीइओ वेस्ट
शहर के दोनों सर्कल सीइओ के सस्पेंड होने के बाद नए सीइओ की नियुक्ति कर दी गई। अतिरिक्त महानदिशक पुलिस (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने इसका आदेश जारी किया। शिप्रा राजावत भदेसर चित्तौडग़ढ़ सीइओ से सीइओ इस्ट उदयपुर और तपेंद्र मीणा को पिडावा झालावाड़ सीइओ से सीइओ वेस्ट उदयपुर नियुक्त किया गया। इसके अलावा उपपुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व, सिविल राइट्स जयपुर भूपेंद्र को उदयपुर गिर्वा सीइओ तैनात किया गया है। कोटा शहर के यातायात उपपुलिस अधीक्षक को भदेसर सीइओ लगाया गया है।
चंद्रशील एएसपी सिटी, विक्रमसिंह एएसपी सीआइडी
पुलिस मुख्यालय की ओर से हाल ही में उदयपुर पुलिस के अधिकारियों को निलम्बित करने के बाद नए अधिकारियों की तैनाती कर दी है। एएसपी सिटी पद पर चंद्रशील ठाकुर और सीआइडी जोन एएसपी विक्रमसिंह को तैनात किया है। चंद्रशील ठाकुर एएसपी एसीबी कोटा और विक्रमसिंह एएसपी एसीबी चित्तौडग़ढ़ में तैनात थे।
इधर, दो थानाधिकारियों के निलम्बित होने के बाद धानमंडी थाने में हजारी लाल और सूरजपोल में लीलाराम को जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस-पब्लिक को मिलकर उदयपुर को बनाना है सेफ सिटी -एसपी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
