script

पुलिस ने मालिकों को लौटाए 60 लाख रुपए के 360 मोबाइल

locationउदयपुरPublished: Jan 27, 2021 07:04:05 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– 26 जनवरी विशेष
– 03 साल में गुम मोबाइल दस दिन में ट्रेस

पुलिस ने मालिकों को लौटाए 60 लाख रुपए के 360 मोबाइल

पुलिस ने मालिकों को लौटाए 60 लाख रुपए के 360 मोबाइल

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षों से गुमशुदा मोबाइल को केवल 10 दिनों में ट्रेस कर लिया। इन ट्रेस मोबाइल को सभी मालिकों को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बुलाकर सौंप दिए। पचार द्वारा गुमशुदा मोबाइल की तलाश करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर जिले के थानों द्वारा जिला साईबर सैल की मदद से कार्रवाई कर मात्र 10 दिनों में करीब 60 लाख रूपये कीमत के 360 मोबाईल को टे्रसआउट कर प्रार्थियों को लौटाये गये। वितरण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। जैसे ही लोगों को मोबाइल मिले उनके चेहरे खिल उठे। काफी समय हो जाने के कारण कई लोगों को तो मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं थी। मेवाड़ा ने बताया कि जयपुर की तर्ज पर यह कार्रवाई की गई, वहां ढाई महीनों में करीब 1 हजार मोबाइल ट्रेस किए थे। पुलिस की ओर से संबंधित कंपनी को पत्र भेजे जाते है, इसमें यदि कोई मोबाइल चलाया गया हो तो उसे आइएमइआई नम्बर से ट्रेस किया जाता है।
पुलिस थाना टे्रसआउट मोबाइल
थाना सुरजपोल 57

थाना प्रतापनगर 21

थाना भुपालपुरा 12

थाना हिरणमगरी 36

थाना सवीना 12

थाना हाथीपोल 03

थाना अम्बामाता 76

थाना घण्टाघर 20

थाना धानमण्डी 11
थाना सुखेर 12

थाना गोवर्धनविलास 23

थाना टीडी 06

थाना नाई 03

थाना सायरा 01

थाना गोगुन्दा 10

थाना कुराबड 06

थाना झाडोल 02

थाना फ लासिया 01
थाना सलुम्बर 06

थाना झल्लारा 06

थाना जावरमाईन्स 05

थाना खेरोदा 06

थाना भीण्डर 05

थाना मावली 03

थाना डबोक 01

थाना घासा 08

थाना कोटडा 02
थाना बेकरिया 03

थाना फ तहनगर

03 कुल 360

—————-

ट्रेंडिंग वीडियो