उदयपुर

थाने में आया पैंथर तो घबराए पुलिसकर्मी

झल्लारा थाना परिसर में मिले पगमार्क

उदयपुरJan 14, 2021 / 07:08 pm

surendra rao

थाने में आया पैंथर तो घबराए पुलिसकर्मी

झल्लारा. (उदयपुर). वन क्षेत्र से सटे इलाकों में भी पैंथर की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। उदयपुर-बांसवाड़ा मार्ग पर स्थित झल्लारा थाना परिसर में पैंथर की आवाजाही से पुलिसकर्मियों में भय व्याप्त हो गया है। सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि थाने के प्रशासनिक व आवासीय परिसर के चारों और बनी दीवार के पिछवाड़े वन क्षेत्र स्थित है। पिछले एक माह से वन क्षेत्र से पैंथर की आवाजाही रहती है, जो थाना परिसर की दीवार फांदकर परिसर में भी आ रहा है। इससे खतरा बना हुआ है।
थानाधिकारी आंजना की सूचना पर झल्लारा वन नाका से सहायक वनपाल लालूराम मीणा की टीम पहुंची और थाना परिसर, पुलिस कर्मियों के रहने की जगह के आसपास देखा तो पैंथर के पगमार्क नजर आए। गौरतलब है कि जिले केे ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों भी पैंथर के हमले भी घटनाएं हो चुकी है। साथ ही पैंथर ने पिछले दिनों मवेशियों को भी निशाना बनाया था।

Hindi News / Udaipur / थाने में आया पैंथर तो घबराए पुलिसकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.