उदयपुर

बडग़ांव तालाब टूटा, गांव-खेतों में घुसा पानी

जनजीवन प्रभावित, मौके पर पहुंचे अधिकारी

उदयपुरAug 18, 2019 / 02:57 am

Pankaj

बडग़ांव तालाब टूटा, गांव-खेतों में घुसा पानी

 
सराड़ा . उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से सभी जलाशय लबालब हो चुके हैं। बडग़ांव का खजुरिया तालाब शुक्रवार देर रात फूट गया। पूरे गांव और आसपास के खेतों में पानी फैल गया। घरों, रास्तों में पानी भर गया, वहीं खेत लबालब हो गए। इससे जनजीवन खासा प्रभावित हुआ।
सरपंच लक्ष्मणलाल मीणा ने बताया कि तालाब फूटने से सैकड़ों किसानों की फसलें तबाह हो गई। गांव में स्थित हॉस्पिटल टापू बनकर रह गया। पंचायत भवन के पास 5-५ फीट पानी रोड पर बहता रहा। सराड़ा-सलूंबर मार्ग बंद हो गया।
तालाब को लेकर ना तो जलसंसाधन विभाग जिम्मेदारी ले रहा है और ना ही ग्राम पंचायत। तालाब खातेदारी जमीन पर होने की बात कही जा रही है। ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर पाल मरम्मत करने का काम करवाया था, लेकिन तेज बारिश और पानी के बहाव के चलते तालाब गेट के पास से फूट गया।
अचानक पानी आने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। रात को सोये लोगों ने सुबह उठते ही देखा तो पूरे गांव में पानी भरा था। एक मकान में दरार पड़ गई। कई घरों के साथ पटवार मण्डल, अस्पताल, दूध डेयरी भवनों में पानी घुस गया। सूचना पर उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा, तहसीलदार डायालाल डामोर, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक के अधिकारी गांव में पहुंचे। लोगों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उपखण्ड अधिकारी मीणा ने बताया कि प्रशासन मुस्तैद है। अवरोध हटाकर पानी निकाला जा रहा है।
इधर, क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक बढ़ती जा रही है। गोमती नदी वेग पर बह रही है। क्षेत्र के केजड़, सेमारी, चावंड, सुरखंडखेड़ा, हरचरण सहित सभी तलाब लगभग लबालब हो चुके हैं।

Home / Udaipur / बडग़ांव तालाब टूटा, गांव-खेतों में घुसा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.