scriptइस लापरवाही से इस साल भी सूूखे रहेंगे बर्ड विलेज मेनार के दोनोंं तालाब ! | Ponds Of Menar Will Remain Dry this year, Udaipur | Patrika News

इस लापरवाही से इस साल भी सूूखे रहेंगे बर्ड विलेज मेनार के दोनोंं तालाब !

locationउदयपुरPublished: May 20, 2019 07:58:51 pm

Submitted by:

madhulika singh

हाइवे निर्माण ठेकेदार की लापरवाही से 2 साल भी हालात जस के तस

MENAR

बीएससी-बीएड प्रथम वर्ष का एग्‍जाम टाइम टेबल इस वजह से फ‍िर से जारी करने की मांग की स्‍टूडेंट्स नेे

उमेश मेनारिया/ मेनार. प्रवासी पक्षियों की आश्रय स्थली के रूप में विश्वविख्यात हुए बर्ड विलेज मेनार के जलाशयों पर संकट के बादल मण्डराने लगे हैंं। बर्ड विलेज के नाम से प्रख्यात मेनार गांंव के हाइवे निर्माण में घोर लापरवाही के कारण ये जलाशय इस वर्ष भी खाली ही रहेंगे । अगर जिम्मेदार समय रहते नही चेते तो मेनार डाक बंगला से नवानिया चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ पहले 2002 मेंं बने नाले हाइवे सिक्स लाइन निर्माण में विस्तार के कारण खत्म हो चुके हैंं । अब बारिश के पानी की आवक का कोई माध्यम नहींं रहा है । सड़कोंं के पास बने पुलिया में मिट्टी धंंसी पड़ी है । दोनों तरफ करीब 10 फीट का नाला सिक्स लाइन के विस्तार में समा चुका है क्योंकि मेनार के ब्रह्म सागर के ओवरफ्लो का पानी धन्ड तालाब में जाता है ऐसे में ब्रह्म सागर सूखा रहता है ये दोनोंं तालाब प्रभावित होंगे । पुलियाओं के मुहाने लगे मिट्टी के ढेर , खेतों में भरा रहेगा पानी इसी लापरवाही के कारण गत वर्ष 2018 में भी तालाब सूखा रहा और सेकड़ोंं मछलियों ने पानी के अभाव में दम तोड़ दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो