script

यहां बदहाल सड़काेें व पार्किंग खामियों से आहत हो रहा मरीज स्वास्थ्य…महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में बढ़ी परेशानी..

locationउदयपुरPublished: Sep 11, 2018 03:46:32 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

mb hospital

यहां बदहाल सड़काेें व पार्किंग खामियों से आहत हो रहा मरीज स्वास्थ्य…महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में बढ़ी परेशानी..

डॉ. सुशील कुमार सिंह/ उदयपुर. चिकित्सा सेवाओं में समीपवर्ती जिलों के लिए आदर्श माने जाने वाले संभाग स्तरीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर की बदहाल सड़क, भरे बरसाती पानी के नीचे छिपे गड्ढे और फैलता कीचड़ मरीजों के स्वास्थ्य के लिए इन दिनों चुनौती बना हुआ है। दूसरी ओर चिकित्सालय परिसर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग तीमारदारों के लिए चिंता की वजह बनी हुई है। महीनों से गहरा रही समस्या को लेकर चिकित्सालय स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ऐसे में मरीजों एवं तिमारदारों को चिकित्सालय की आपात सेवाओं के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में छिपे गड्ढे विषेश तौर पर रोगी वाहनों में चिकित्सालय आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए संकट पैदा कर रहे हैं।
यहां है बदहाली
– चिकित्सालय से बाहर निकलते समय बगीचे के पास निकासी के अभाव में महीनों से भरा है पानी।
– सोनोग्राफी एवं परिसर में संचालित निजी लैब परिसर के सामने पानी से अटीं सड़क तलैया बनी है।
– बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान व चिकित्सक क्वाटर्स तक पहुंच वाले मार्ग में ऊंचाई तक भरा पानी।
– पीजी बॉयज छात्रावास के सामने मोड़ पर भरा सीवरेज का पानी फिसलन की वजह बन रहा है।
– ट्रोमा वार्ड एवं मोर्चरी के सामने बड़े-बड़े गड्ढों में भरा है बरसाती पानी।
– पार्किंग के नाम पर इमरजेंसी के सामने रोगी वाहनों को गुजरने में तकलीफ हो रही है।
READ MORE : सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर प्रकरण में बरी होने के बाद बोलेे द‍िनेश एमएन… शीघ्र सभी साथी आएंगे बाहर


संक्रमण का संकट
– कीचड़ से अटे मुख्य मार्ग की गंदगी मरीज एवं तिमारदारों के पैरों से होते हुई सफाई को चुनौती दे रही है।
– गंदगी से विशेष सफाई वाले नर्सरी, आईसीयू, बाल चिकित्सालय में पहुंच रही गंदगी संक्रमण फैला रही है।
– सफाई कार्य को लेकर संविदा जिम्मेदार की ओर से पोछे में फिनायल का उपयोग नहीं किया जा रहा।
– सड़क की सीवरेज की गंदगी छात्रावास में रहने वाले चिकित्सकों की सेहत को भी प्रभावित कर रही है।
तकनीकी कारण परेशानी
चिकित्सालय परिसर में आधी सड़क बन चुकी है। शेष सड़क के हिस्से की मरम्मत कराने के प्रस्ताव तैयार हैं। सुपर स्पेशिलिटी एवं आउटलेट बिल्डिंग निर्माण से पानी निकासी रूकी हुई है। सफाई में कोई कसर नहीं रखते।
डॉ. विनय जोशी, अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल

ट्रेंडिंग वीडियो