scriptब्लैक फंगस के मरीजों की दवा पोसाकोनेजोल टेबलेट एमबी में खत्म, बाजार में उपलब्ध | Posaconazole tablet for patients with black fungus finished in MB, ava | Patrika News

ब्लैक फंगस के मरीजों की दवा पोसाकोनेजोल टेबलेट एमबी में खत्म, बाजार में उपलब्ध

locationउदयपुरPublished: Jul 11, 2021 07:12:10 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– ब्लैक फंगस के 95 मरीज ले रहे हैं उपचार – अलग-अलग वार्डों में चल रहा है इलाज

Black fungus in ambikapur

Black fungus

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) के मरीज अभी भी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में कम नहीं हुए हैं। एमबी के विभिन्न वार्डो में ब्लैक फंगस के 95 मरीज उपचार ले रहे हैं। ऐसे में अब पोसाकोनेजोल टेबलेट यानी सबसे महत्वपूर्ण दवा खत्म हो गई है, जबकि यह दवा मरीजों को नियमित रूप से लेनी जरूरी है। हालांकि ये दवाई बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में मरीजों को ये दवा बाजार से लानी पड़ रही है।
—–

ये है स्टेटस: पोसाकोनेजोल- ये इंजेक्शन फिलहाल एमबी हॉस्पिटल में खत्म हो गया है। सरकारी दर करीब 680 रुपए में हैं। जबकि बाजार में इसकी मनमानी कीमत वसूली जा रही है। ऐसे ली जाती है दवा- पहले दिन 6-6 गोलीउसके बाद 3-3 गोली रोज करीब 10 से 15 दिन तकएम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन करीब 1200 पड़े हैं।
——

पोसाकेनोजोल टेबलेट-इएनटी विशेषज्ञ डॉ नवनीत माथुर ने बताया कि एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन को लगाने के बाद में इस टेबलेट की जरूरत रहती है, कई बार इंजेक्शन के साथ भी दी जाती है, जिन मरीजों की बीमारी ब्रेन तक पहुंच जाती है। इस दवाई का असर सीधा फंगस पर पड़ता है, ये अटैक कर फंगस मारती है।
—-

फिलहाल पोसाकोनेजोल टेबलेट समाप्त हो चुकी है, जल्द ही इसे मंगवाया जा रहा है, ताकि समय पर मरीजों को जरूरत के आधार पर दी जा सके । एक या दो दिन में ही दवा आरएमएससीएल से आने की संभावना है।
डॉ दीपक सेठी, एमसीडीडब्लयू के नोडल ऑफिसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो