scriptप्रताप गौरव केन्द्र को टूरिस्ट सर्किट में लिया जाए: दीया कुमारी | pratap gaurav kendra udaipur, diya kumari, rss, udaipur news | Patrika News

प्रताप गौरव केन्द्र को टूरिस्ट सर्किट में लिया जाए: दीया कुमारी

locationउदयपुरPublished: Feb 29, 2020 08:37:44 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

प्रताप गौरव केन्द्र पर आरएसएस की बैठक

प्रताप गौरव केन्द्र को टूरिस्ट सर्किट में लिया जाए

प्रताप गौरव केन्द्र को टूरिस्ट सर्किट में लिया जाए

उदयपुर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रताप गौरव केन्द्र को टूरिस्ट सर्किट में लिया ताए इसके लिए केन्द्र सरकार से बात की जाएगी ताकि इस ऐतिहासिक स्थान को देखने के लिए देश के दूसरे राज्यों से भी पर्यटक आए। वे गुरुवार को यहां प्रताप गौरव केन्द्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक की बैठक को संबोधित कर रही थी। प्रताप गौरव केन्द्र पर और अधिक पर्यटक कैसे जुड़े विषय पर चर्चा के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि
वे भारत सरकार के समक्ष इसे टूरिस्ट सर्किट में लेने का प्रयास करेगी ताकि इस केन्द्र का देश में प्रचार हो। बैठक में चर्चा की गई कि प्रताप गौरव केन्द्र पर अभी अच्छी संख्या में दर्शक आ रहे है लेकिन ये संख्या और कैसे बढ़ाई जाए। स्वयंसेवकों से सुझाव लिए गए। अधिकतर ने कहा कि एक-दूसरे इसका प्रचार प्रसार करें ताकि दर्शक बढ़ेगे। साथ ही प्रत्येक स्वयंसेवकों को 50-50 दर्शक महीने में यहां भेजने के लिए कहा गया। बैठक में केन्द्र के विकास को लेकर क्या किया जा रहा है इस पर भी चर्चा की गई। संघ के राजस्थान के क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष महापौर गोविंद सिंह टांक, उपाध्यक्ष डॉ. डा. देव कोठारी, केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना आदि ने विचार रखे। केन्द्र में दीया कुमारी के प्रथम बार आगमन पर स्वागत किया गया। इस दौरान समिति के लिए फिर से जीएस टांक को अध्यक्ष व मदन मोहन टांक को महामंत्री बनाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो