scriptगर्भवती महिला को लेकर दो घण्टे घूमते रहे परिजन | Pregnant woman did not get admission in hospital on time | Patrika News

गर्भवती महिला को लेकर दो घण्टे घूमते रहे परिजन

locationउदयपुरPublished: Apr 01, 2020 09:58:32 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

ब्लाॅक सीएमएचओ के निर्देश पर भीण्डर अस्पताल में किया भर्ती

गर्भवती महिला को लेकर दो घण्टे घूमते रहे परिजन

गर्भवती महिला को लेकर दो घण्टे घूमते रहे परिजन

उदयपुर. कोरोना महामारी के तहत किए लाॅकडाउन की मार सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगी हैं। अस्पतालों में सामान्य रोगों को दिखाने से जाने से लोग बच रहे हैं, वहीं आपातकालीन स्थिति में भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
बुधवार सुबह भीण्डर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुराबड़ पंचायत समिति के फीला गांव की श्रमिक सीता पुत्री शांतिलाल को लेकर परिजन पहुंचे। उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी। वहां अस्पताल में उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। परिजन प्रसव कराने के लिए उसे लेकर दो घण्टे तक इधर-उधर घूमते रहे। बाद में जब परेशान होकर जिला आपदा नियंत्रण-कक्ष पर फोन किया, तो यहां से ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्र लौहार को सूचना दी। उनके निर्देश पर गर्भवती को प्रसव के लिए लेबर रूम में ले जाया गया। इससे पहले अस्पताल में गर्भवती महिला को कोई देखने वाला तक नहीं था। लॉकडाउन की स्थिति में अनदेखी के कारण उनकी चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही थीं। आखिरकार उनको जिला प्रशासन तक गुहार लगानी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो