-------- ये हो रही है तैयारियां :- 12 बेड की कार्डियोलॉजी आईसीयू तैयार की जा रही है। इसे वीआईपी रूप दिया जा रहा है। अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं, टॉयलेट्स को नया रूप दे रहे हैं, कुछ अन्य सिविल कार्य भी पूरे किए जाएंगे।
- कार्डियोलॉजी के सात कोटेज में से पांच को बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इसे उपयोग में लिया जा सके।- कैथलैब में अतिरिक्त रिनोवेशन करवाया जा रहा है, कार्डियोलॉजी वार्ड में दस बेड रिजर्व रखे जाएंगे।
- दो एम्ब़ुलेंस व चिकित्सक दल चितंन शिविर स्थल के बाहर मौजूद रहेगा।- कार्डियोलॉजी में दो लिफ्ट तो संचालित है, लेकिन मरीज को बेड सहित ले जाई जाने वाली लिफ्ट अर्से से बंद थी, इसे भी शुरू कर दिया जाएगा।
- इस पूरे कॉर्डियोलॉजी विंग में नियमित वरिष्ठ चिकित्सक राउण्ड दी क्लॉक ड्यूटी देंगे।- रंगाई-पुताई कर इसे सुन्दर बनाया जा रहा है। --------- पीडब्ल्यूडी कर रहा कार्य - सार्वजनिक निर्माण विभाग का सिविल व इलेेक्ट्रक सेक्शन ने इस पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। अगले एक सप्ताह में कार्य पूण कर लिया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो जांच कर जल्द ठीक कर सके। तीन दिवसीय शिविर में आने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है, इसे लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं, साथ ही शिविर के बाद ये पूरी तैयारियां आम लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण और लाभदायी रहेंगी।
डॉ लाखन पोसवाल, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर