scriptजयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की खुशी में ग्रामीणों ने पूर्व सांसद को बग्‍घी में बैठा न‍िकाला जुलूस | procession in joy of granting Panchayat Samiti status to Jaisamand | Patrika News

जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की खुशी में ग्रामीणों ने पूर्व सांसद को बग्‍घी में बैठा न‍िकाला जुलूस

locationउदयपुरPublished: Dec 07, 2019 03:51:10 pm

Submitted by:

madhulika singh

पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा व पूर्व विधायक बसंती देवी की बग्‍घी में निकाला जुलूूस

जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की खुशी में ग्रामीणों ने पूर्व सांसद को बग्‍घी में बैठा न‍िकाला जुलूस

जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की खुशी में ग्रामीणों ने पूर्व सांसद को बग्‍घी में बैठा न‍िकाला जुलूस

जयसमंद. जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की खुशी में ग्रामीणों ने शनिवार को पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा व पूर्व विधायक बसंती देवी को जयसमंद आगमन पर बग्‍घी मेंं बिठाकर गांव में जुलूूस निकालते हुए खुशी मनाई । इससे पहले मीणा अपनी पत्नी बसंती देवी व पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन सराडा प्रधान मोहन लाल खराडी पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पण्ड्या सराडा ब्लाक अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी सहित कई कांग्रेस नेता वीरपुरा गातोड जी मंदिर पहुंचे तथा मंदिर में दर्शन किये । जिसके बाद श्यामपुरा पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीणा गातोड सरपंच गातोड सरपंच हमीरलाल मीणा सेमाल सरपंच मांगीलाल मीणा वीरपुरा पूर्व सरपंच गौतम लाल मीणा वीरपुरा उपसरपंच शंकर औदिचय पूर्व सरपंच शान्ति लाल मीणा जयसमंद नवयुवक मंडल अध्यक्ष कमल मेहता वीरपुरा नवयुवक मंडल अध्यक्ष हरीश पटेल ने माला से स्वागत किया । जिसके बाद मीणा व उनकी पत्नी को बगगी में बिठाकर वीरपुरा से जयसमंद तक जुलुस निकालते हुए जयसमंद कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे । जहाँ मीणा ने सभा को सम्बोधित किया । इस अवसर पर जयसमंद पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली 24 ग्राम पंचायत के ग्रामीण व सरपंच उपस्थित थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो