काली पट्टी बांधकर जताया गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन
मावली जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों का विरोध

उदयपुर. मावली . मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम रेलवे कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार की ओर से जारी भारतीय रेल के निगमीकरण एवं निजीकरण की नीतियों के विरोध में ऑल इण्डिया रेलवेमैंस फेडरेशन के आह्वान पर 29 जून से 5 जुलाई तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को काला दिवस के तहत नॉथर्न वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने एक ओर जहां काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वहीं सोमवार शाम चेतक एक्सप्रेस के आने समय विरोध रैली निकाली। इस अवसर पर अनेक रेलवे कर्मचारियों, यूनियन पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लेकर विरोध स्वरूप गुस्सा जाहिर किया। विरोध प्रदर्शन के बाद केन्द्र सरकार की ओर से रेल एवं रेल कर्मियों के खिलाफ लिए जा रहे फैसलों का विरोध करते हुए रेल के अस्तित्व को बचाने का भी संकल्प पदाधिकारियों की ओर से लिया गया। इस दौरान आरएल सैनी, सलीम खान, जगन्नाथ, देवेन्द्र कुमार योगी, आशीष शर्मा, जीतसिंह, कैलाश डांगी, दिनेश, जगदीश, विनोद कुमार प्रजापति, सुधाकर, बनवारी लाल मीणा, हनुमान मीणा, वीरेश, चंदन, संदीप, तरूण, लालाराम, रामसिंह, जमील खान सहित सैकडों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज