scriptआईआईएमयू से पढऩे के इच्छुक विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उद्यम दूर करेगा सवाल | Questions to Ask Students from IIMU to go to house-to-house | Patrika News

आईआईएमयू से पढऩे के इच्छुक विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उद्यम दूर करेगा सवाल

locationउदयपुरPublished: May 15, 2019 08:53:20 am

Submitted by:

Bhuvnesh

– आईआईएम उदयपुर

- आईआईएम उदयपुर

– आईआईएम उदयपुर

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. आईआईएम उदयपुर से आने वाले सत्र में पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थी यदि देश ार के किसी ाी हिस्से में हो, तो उनके लिए ाुश ाबरी है। अब आईआईएमयू उनके घर पहुंचेगा उनके मन में संस्थान के लिए उठने वाले सवालों को हल करने। आईआईएमयू ने इस ाास सफर की शुरुआत को ‘उद्यमÓ नाम दिया है।
—-

उद्यम: एक सिटी मीट प्रोग्राम

उद्यम, एक सिटी मीट प्रोग्राम है। ये प्रोग्राम एेसे विद्यार्थियों के लिए चलाया जा रहा है, जो आईआईएमयू में पढ़कर ाविष्य बनाना चाहते हैं। इसके लिए ये सिटी मीट प्रोग्राम देश के आठ शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आईआईएमयू के पांच-पांच प्रतिनिधि १९ मई को देश के आठ शहरों में अलग-अलग टीमों के रूप में पहुंचेंगे।
—–

ये है आठ शहर

–मु बई, दिल्ली, चैन्नई, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद और बैंगलूरु में ये सिटी मीट र ाी गई है। इन शहरों में आईआईएमयू से दल जाएंगे। अगले वर्ष जो आने वाले विद्यार्थी हैं, उनसे ये टीमें आमने-सामने बातचीत करेगी। उनके हर सवाल का समाधान हाथो-हाथ किया जाएगा। इसके लिए बकायदा आईआईएमयू की मीडिया इन्डस्ट्री एंड इंटरेक्शन सेल ने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने इस बार के सलेक्शन व वेट लिस्ट वाले विद्यार्थियों के ई-मेल पर एक आवेदन ोज दिया है। ये आवेदन वे विद्यार्थी ारेंगे जिससे वे किस शहर में बातचीत चाहते हैं, इसकी जानकारी मिल जाएगी। ाास तौर पर ये दे ाा जाएगा कि टीम उसी शहर तक जाएगी, जहां पर न्यूनतम १५ विद्यार्थी हो रहे हों।
—–

जिस शहर जाएंगे वहां होगा कुछ ाास

मीडिया इन्डस्ट्री एंड इंटरेक्शन सेल के सिद्धार्थ ने बताया कि आईआईएमयू की टीम जहां-जहां पहुंचेगी। उस शहर में यदि यहां से पढ़े एलुमिनाई, सीनियर विद्यार्थी हो तो उन्हें ाी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे ाी इस संस्थान की ाूबी को विद्यार्थियों के सामने बता सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो