scriptसर्दी का असर बढऩे के साथ ही रबी बुवाई में जुटे किसान, खेतों में शुरू ‘हल’चल | Rabi farmers engaged in sowing, Menar Village, Udaipur | Patrika News

सर्दी का असर बढऩे के साथ ही रबी बुवाई में जुटे किसान, खेतों में शुरू ‘हल’चल

locationउदयपुरPublished: Nov 21, 2019 07:55:14 pm

Submitted by:

madhulika singh

खरीफ फसल की कटाई-लिवाई के बाद किसानों के रबी की बुवाई में जुटने से खेतों पर रौनक बढ़ गई है।

Farmers engaged in sowing of gram and wheat in bhilwara

Farmers engaged in sowing of gram and wheat in bhilwara

मेनार. सर्दी की दस्तक के साथ ही किसान रबी फसल की बुवाई में जुट गए हैं। खरीफ फसल की कटाई-लिवाई के बाद किसानों के रबी की बुवाई में जुटने से खेतों पर रौनक बढ़ गई है। सर्दी का असर बढऩे के साथ बुवाई कार्य में तेजी आई है। किसान धोरों की मरम्मत कर रहे हैं, वहीं कुछ क्यारियां बनाकर सिंचाई कर रहे हैं।

16 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
इधर, मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। लगातार सर्द हो रही रातों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन में धूप और शाम को सर्द हवा सताने लगी है। बुधवार को मौसम के तेवर में काफी बदलाव देखने को मिला। पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को मेनार क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पहुंच गया, वहीं अधिकतम तापमान 28.67 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इनका कहना है
क्षेत्र के किसान रबी बुवाई में जुटे हैं। खेत देरी से खाली होने के चलते कुछ दिन इंतजार करना पड़ा। नवम्बर आधा बीतने एवं बुवाई में कम दिन शेष रहने पर अब इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।
मदन सिंह शक्तावत, मुख्य कृषि अधिकारी ब्लॉक क्षेत्र भींडर

ट्रेंडिंग वीडियो