scriptrailwaytrackblastnews'ats news'udaipur lattest news | सबसे छोटा निकला खोटा, रेलवे ट्रैक पर उसी ने लगाए थे डेटोनेटर | Patrika News

सबसे छोटा निकला खोटा, रेलवे ट्रैक पर उसी ने लगाए थे डेटोनेटर

locationउदयपुरPublished: Nov 19, 2022 09:35:41 am

Submitted by:

Mohammed illiyas

सबसे छोटा निकला खोटा, रेलवे ट्रैक पर उसी ने लगाए थे डेटोनेटर

45.jpg
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन के ओड़ा पुलिया के रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के लिए अपचारी ने ही डेटोनेटर गुल्लों के पैकेट को ट्रैक के नीचे रखा था। दोनों को उन्होंने एक साथ आग लगाई, लेकिन संयोग से दूसरा सुलग नहीं पाया, पहले सुलगने के कारण ब्लास्ट के खतरे से वे दूसरे को जलाने के बजाए भाग खड़े हुए। ब्लास्ट की घटना के बाद मुख्य आरोपी काका तो घर जाकर सो गया लेकिन अपचारी अपने भाई के साथ बाइक से पुलिया के नीचे तक देखने के लिए आया। सडक़ पर अन्य लोगों को देखकर वे वापस चले गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.