scriptलेकसिटी के आसमान से बिन मौसम बरसे मेघ | rain in lakecity | Patrika News
उदयपुर

लेकसिटी के आसमान से बिन मौसम बरसे मेघ

मानसून के विदा होने के बाद फिर हुई बरसात, दिन में बूंदाबांदी, शाम को तेज बरसात

उदयपुरOct 18, 2020 / 02:26 am

Pankaj

लेकसिटी के आसमान से बिन मौसम बरसे मेघ

लेकसिटी के आसमान से बिन मौसम बरसे मेघ

 उदयपुर . मेवाड़ से मानसून के विदा होने के बाद शनिवार को फिर बरसात हुई। उदयपुर शहर में शनिवार तड़के बूंदाबांदी के बाद शाम को हल्की और रात को कुछ देर के लिए तेज बरसात हुई। इधर, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी दोपहर में बरसात हुई।
मौसम विभाग डबोक से मिली सूचना के अनुसार शनिवार शाम तक 0.8 मिमी बरसात दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मेनार . कस्बे और आसपास के क्षेत्र में शनिवार शाम को बारिश हुई। करीब 20 मिनट चली बारिश से सड़के तर हो गई। देबारी चौराहे पर बारिश के दौरान पुलिया के यहां दुपहिया वाहनों की भीड़ जमा हो गई।
खेरोदा . कस्बे में शनिवार सुबह से गर्मी रही। दोपहर में बादल छाए व रिमझिम बारिश हुई। कुछ देर के लिए हुई बरसात से तापमान में मामूली गिरावट आई।

भटेवर. क्षेत्र में कुछ देर के लिए हल्की बरसात हुई। शाम को सूर्यास्त से पहले ही अंधेरा छाया नजर आया। हाइवे से गुजरते वाहन चालकों ने हेडलाइट जलाकर सफर किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो