scriptबारिश के बाद खेतोंं में फसलोंं की साफ-सफाई के काम में लगे अन्नदाता | Rain In Udaipur, Bhatewar , Farmers At Farms Udaipur | Patrika News

बारिश के बाद खेतोंं में फसलोंं की साफ-सफाई के काम में लगे अन्नदाता

locationउदयपुरPublished: Aug 10, 2020 11:17:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

भटेवर एवं आस पास के गांवोंं में बारिश के बाद खेतोंं में फसलोंं की साफ-सफाई के काम में लगे अन्नदाता

farmers.jpg
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. भटेवर क्षेत्र के विभिन्न गांवोंं में बरसात होने के बाद धरतीपुत्र खेतोंं में परम्परागत एवं आधुनिक तरीके से खरपतवार निकालने के काम में जुुट गए हैंं। भटेवर, खोखरवास, खालातोड़, जोरजी का खेड़ा, ढावा, भंवरासिया, दरोली एवं आस पास के कई गांवो में बरसात होने के बाद खेतो में हरियाली की चुुनर ओढ़ ली है। खेतोंं में फसलें बड़ी होने के बाद किसानों ने फसलों की सफाई का काम शुरू कर दिया। भटेवर एवं आस पास के कई गांवोंं में किसानों द्वारा खेतोंं में सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार, मक्का, तिल, उड़द, चंवला आदि प्रकार की फसलों की बुवाई की गई। खेतोंं में फसलें बड़ी होने के साथ साथ खरपतवार भी बहुत हो गया है । ऐसे में किसानों द्वारा बैल, हल से फसलों की सफाई करने का म शुरू कर दिया है। खेतोंं में ज्यादा खरपतवार होने की स्थिति में किसानों द्वारा ट्र्रेक्‍टर से कीटनाशक व खरपतवार मिटाने के लिए दवाइयों का छिडकाव किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो