scriptउदयपुर में मौसम बदल रहा रूप, दिन में गर्मी, रात में खंड वर्षा | Rain In Udaipur, Udaipur Weather, Teperature Rises In October | Patrika News

उदयपुर में मौसम बदल रहा रूप, दिन में गर्मी, रात में खंड वर्षा

locationउदयपुरPublished: Oct 19, 2020 02:56:51 pm

Submitted by:

madhulika singh

मौसम ने पहले हल्की सर्दी का कराया अहसास, अब गर्मी व उमस से लोग परेशान, पिछले तीन दिनों में बढ़ा रात का तापमान, रात में बा‍रिश

rain.jpg
उदयपुर. शरद ऋतु शुरू हो चुकी है और अक्टूबर की शुरुआत से ही ये कई रंग दिखा रही है। पहले हल्की सर्दी का अहसास कराया तो अब गर्मी व उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। पारे के इस उतार-चढ़ाव से कोरोना के इस दौर में लोग सेहत को लेकर अधिक चिंतित हैं। पिछले तीन दिनों से उदयपुर व आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। आसमान सुबह से ही बादलों से घिर जाता है और दोपहर तक गर्मी व उमस तेज हो जाती है। रविवार को भी बादल छाए रहे जिसके कारण गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान किया। दोपहर बाद बूंदाबांदी शहर के कई क्षेत्रों में हुई। इसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। शाम को मौसम सुहाना बना रहा।
रात में हुई खंड वृष्टि
रविवार शाम 7.30 बजे के करीब शहर के कई इलाकों में खंड वृष्टि हुई। शहर के गोवर्धन विलास क्षेत्र में बिजलियां कडकऩे के साथ ही आधा घंटा तेज बारिश हुई। वहीं, शहर के अन्य इलाकों में बूंदाबांदी से हल्की वर्षा हुई।
रात का पारा 18 से आया 24.8 पर
पिछले दस दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। अधिकतम तापमान में जहां अधिक फर्क नहीं आया है। ये 32.2 पर पहुंचा और अब फिर बढकऱ 34.5 डिग्री से. हो चुका है। वहीं, दस दिनों में रात का पारा 18 डिग्री से. तक पहुंच गया था, जिससे रात में ठंडक बढ़ गई थी। लेकिन, अब पिछले दो दिनों से रात का पारा भी गर्माया हुआ है। ये 25.2 डिग्री से. पर पहुंच गया था और अब 24.8 डिग्री से. पर पहुंचा है। दस दिनों में न्यूनतम तापमान ने 6.8 डिग्री से. की छलांग लगाई है। वहीं, मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मौसम में परिवर्तन अवदाब के कारण हुआ, जो अब अगले एक-दो दिन में कम हो जाएगा।
पिछले 10 दिनों का तापमान
तारीख- अधिकतम – न्यूनतम

18 अक्टूबर – 34.5 – 24.8
17 अक्टूबर- 34.5 – 25.2

16 अक्टूबर- 32.2 – 23.4
15 अक्टूबर – 33.2 – 22.6

14 अक्टूबर – 34.0 – 18.8
13 अक्टूबर – 33.9 – 18.0
12 अक्टूबर- 34.2 – 18.0
11 अक्टूबर – 34.0 – 19.0

10 अक्टूबर- 34.0 – 19.1
9 अक्टूबर – 33.9 – 19.2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो