scriptविद्यालय परिसर में भरा बरसात का पानी | Rain water filled in the school premises | Patrika News

विद्यालय परिसर में भरा बरसात का पानी

locationउदयपुरPublished: Jul 25, 2021 07:22:43 pm

Submitted by:

surendra rao

अगर स्कूल खुल गए तो कैसे जाएंगे बच्चे

Rain water filled in the school premises

विद्यालय परिसर में भरा बरसात का पानी

गुड़ली. (उदयपुर). उदयपुर-चितौडग़ढ़ हाइवे पर पावर हाउस चौराहा पर स्थित गोवला गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहली ही बरसात में पानी परिसर व बरामदे में भर गया। ऐसे में यदि स्कूल खुलते हैं तो बच्चों कैसे स्कूल पहुंच पाएंगे। जिंक स्मेल्टर ग्राम पंचायत के गोवला गांव के इस विद्यालय के चारदीवारी के बाहर पहले छोटा नाला था, जिससे बरसाती पानी उसमें होकर गुजरता था। हाइवे निर्माण के दौरान नाले की जगह सर्विस रोड बना दी। इससे बरसात का पानी आगे नहीं जा पा रहा है। आगे की ओर से आने वाला बरसाती पानी विद्यालय की चारदीवारी से होकर विद्यालय के अन्दर जा रहा है और परिसर में भर गया है। तेज बरसात होती है तो पानी बरामदे व कमरों में भी पानी भर जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को अवगत कराया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
इनका कहना है
&नेशनल हाइवे वालों को अवगत कराया है कि विद्यालय से नहर तक नाला बनाकर बरसाती पानी नहर में डाला जाए, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।
दूल्हेसिंह देवड़ा, उपसरपंच, जिंक स्मेल्टर ग्राम पंचायत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो