scriptVIDEO : राजस्थान के इन गांवों के ग्रामीणों को मतदान बहिष्कार की जरूरत क्यों पड़ी, देखें वीडियो…. | rajasthan assembly election 2018 mavli Boycott of voting news | Patrika News

VIDEO : राजस्थान के इन गांवों के ग्रामीणों को मतदान बहिष्कार की जरूरत क्यों पड़ी, देखें वीडियो….

locationउदयपुरPublished: Nov 23, 2018 01:32:54 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

Candidate seeking votes

Chhindwara assembly election-2018

धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर. गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में सांचली एवं देवड़ों का गुड़ा के ग्रामीण इस बार मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने यह निर्णय ग्राम पंचायत दूर होने के चलते लिया गया है। गांव के फतहलाल पालीवाल ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत जेमली का गठन किया गया था। उस समय सांचली, देवड़ों का गुड़ा एवं कानजी का गुड़ा वालों ने इस पंचायत का विरोध किया था। इधर राजस्व रिकार्ड के अनुसार ग्राम पंचायत सेमड़ के नाम से अटल सेवा केंद्र, पटवार मंउल, ग्राम सेवक क्वार्टर, आयुर्वेदिक औषधालय, सहकारी समिति, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय टेलीफोन केंद्र ग्राम सांचली की भूमि पर ही बने हुए हैं।
READ MORE : VIDEO : कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिर में हो रहे विविध आयोजन, झीलों एवं मंदिरों में हो रहा दीपदान, देखें वीडियो…

लेकिन ग्राम पंचायत जेमली इन गांवों से करीब 6 किलोमीटर दूर है। यहां आने-जाने का मार्ग भी सुनसान है। एेसे में दोनों ही गांवों के लोग शुरू से इस पंचायत का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत सेमड़ में ही रहने के समर्थन में है। लेकिन काई सुनवाई नहीं हो रही। एेसे में ग्राम वासियों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो