scriptजिसका लहराया ध्वज गांव में, उसी की फहरी पताका विधानसभा में…. | rajasthan assembly election 2018, Rajasthan ka ran | Patrika News

जिसका लहराया ध्वज गांव में, उसी की फहरी पताका विधानसभा में….

locationउदयपुरPublished: Dec 04, 2018 01:15:27 pm

ww.patrika.com/rajasthan-news

भुवनेश पण्ड्या/उदयपुर. दिलचस्प आंकड़े बताते हैं कि जीत की राह गांव की पगडंडी से ही गुजरती है। यानी, जिस दल ने गांव के चौराहे जीत लिए, समझो सरकार उसकी बन गई। प्रदेश में कुल 51,796 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 9,490 शहरी तथा 42,306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं, मतलब कई गुना ज्यादा। उदयपुर जिले की बात की जाए तो गत विधानसभा चुनावों में शहर से ज्यादा फीसदी वोट गांवों में पड़े। वर्ष 2008 में कांग्रेस का राज्य की शहरी सीटों पर भाजपा की तुलना में 2.5 फीसद वोट शेयर कम था, तो 2013 में वह पांच फीसदी यानी लगभग दोगुने वोटों से पीछे रह गई। वर्ष 2013 में भाजपा का औसत वोट शेयर 49.23 फीसदी रहा तो कांग्रेस का 34.35 फीसदी, वहीं भाजपा ने कांग्रेस से करीब 15 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किए। 2013 में भाजपा ने न सिर्फ शहरी सीटों पर बढ़त कायम रखी बल्कि 2008 के मुकाबले ग्रामीण सीटों पर 11 फीसदी वोट ज्यादा झटके।
2013 में कांग्रेस का ग्रामीण वोट बैंक घटा
कांग्रेस की ताकत ग्रामीण वोट बैंक माना जाता रहा है। 2008 में कांग्रेस जहां ग्रामीण सीटों पर 36.04 फीसदी वोट शेयर के साथ भाजपा के मुकाबले मजबूत थी, वहीं 2013 की मोदी लहर में वह न केवल अपनी ताकत खो बैठी, बल्कि भाजपा ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया। 2013 में कांग्रेस का करीब साढ़े तीन प्रतिशत ग्रामीण वोट बैंक खिसक गया और भाजपा ने इसमें करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की और वह ऐतिहासिक बहुमत तक पहुंची। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ने करीब 12 प्रतिशत ज्यादा ग्रामीण वोट लिए।
READ MORE : आज की सामाजिक व्यवस्थाओं पर गहरी चोट करता है ‘पागलखाना’….

पहले कांग्रेस थी गांवों में आगे तो भाजपा शहरों में
कांग्रेस से 12 प्रतिशत ज्यादा वोट भाजपा ने 2013 में गांवों में पाए। वहीं 2008 में कांग्रेस को गांवों में भाजपा से ढाई फीसदी ज्यादा वोट मिले थे। गांव में 2008 में कांग्रेस का औसत वोट 36.04 प्रतिशत था, 2008 में 154 ग्रामीण सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त रखी और उसका औसत वोट 36.04 फीसदी रहा। उधर भाजपा ढाई फीसदी पीछे रही और उसका इन ग्रामीण सीटों पर वोट शेयर 33.56 रहा।
ये है उदयपुर का गणित
उदयपुर शहर में वर्ष 2013 में 68.95 फीसद वोट डले तो सभी ग्रमाीण क्षेत्रों में इससे अधिक वोटिंग हुई।
154 सीटें ग्रामीण-46 शहरी
200 में से 46 सीटें शहरी और 154 ग्रामीण है। साल 2008 और 2013 में जहां कांग्रेस ने सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे तो भाजपा ने 2008 में 193 सीटों पर चुनाव लड़ा और 2013 में पहली बार 200 सीटों पर चुनाव लड़ा। भाजपा ने 2008 में 06 ग्रामीण और 01 शहरी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो