scriptVIDEO : राजस्थान के वे पोलिंग बूथ्स, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची, लेकिन नेता वोट मांगने जरूर पहुंचे… | Rajasthan assembly election 2018 udaipur booths news | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : राजस्थान के वे पोलिंग बूथ्स, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची, लेकिन नेता वोट मांगने जरूर पहुंचे…

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 01, 2018 / 04:21 pm

Sikander Veer Pareek

electricity office

electricity off

चन्दनसिंह देवड़ा/उदयपुर . आदिवासियों के उत्थान को लेकर सत्ता में रही भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने अब तक जो वादे और दावे किए, उसकी जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है। जिन पोलिंग बूथ पर जाकर आदिवासी जनता ने वोट के दम पर अपनी समस्याओं का हल पाने की चाह रखती है, वे ही अब तक रोशन नहीं हो पाए हैं।
उदयपुर जिले के 24 पोलिंग बूथ पर विद्युत कनेक्शन नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह है कि इनसे बिजली की लाइन 2 से 6 किलोमीटर दूर है। ऐसे में चुनाव के दौरान कनेक्शन नहीं हो सकता है। इसके अलावा पोलिंग बूथ बनाए गए 348 स्कूलों को चुनाव के समय में कनेक्शन जारी हो पाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर सभी पोलिंग बूथ पर बिजली कनेशन अनिवार्य रूप से होने के निर्देश दिए तो सामने आया कि 372 स्कूल जो पोलिंग बूथ ऐसे है वहां विद्युत कनेक्शन नहीं है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को समय पर स्थायी या अस्थायी कनेक्शन लेने को आदेश दिए। इनमें से 348 जगह कनेक्शन संभव था और अधिकतर जगह पर हो भी गए लेकिन 24 पोलिंग बूथ ऐसे है जहां किसी भी सूरत में बिजली लाइन नहीं पहुंचाई जा सकती है।
झाड़ोल-गोगुंदा में सबसे खराब स्थिति
जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के 13, झाड़ोल के 10 और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 1 पोलिंग बूथ पर कनेक्शन नहीं हो सकेगा। पहाड़ी इलाका होने से इन आदिवासी क्षेत्रों में बिजली लाइन कहीं 2 तो कहीं 6 किलोमीटर दूर है। ऐसे में विद्युत निगम ने निर्वाचन अधिकारी को सूची भेजकर अवगत करवा दिया कि यहां पर अभी कनेक्शन नहीं हो सकते हैं। विद्युत कनेक्शन से वंचित बूथ पर प्रशासन पेट्रोमेक्स, बैट्री, सोलर लालटेन की सुविधा भेजेगा ताकि मतदान सम्पन्न करवाया जा सके लेकिन मतदाताओं को इस बात की टिस रहेगी कि वोट लेने वाले तमाम वादे करने के बावजूद उनके गांव में बिजली नहीं पहुंचा पाए हैं।
372 स्कूलों के संस्था प्रधानों को विद्युत कनेक्शन लेने के निर्देश दे दिए है ताकि चुनाव निर्बाद्ध सम्पन्न हो सके। — शिवजी गौड़,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

जिन बूथ पर कनेक्शन के आवेदन आए हैं, उनको स्थायी कनेक्शन देने पर ही फोकस है लेकिन 24 स्कूल ऐसे है जहां लाइन ही नहीं है तो कनेक्शन देना अभी संभव नहीं हो पाएगा। इसकी सूचना अधिकारियों को भेज दी गई है। — गिरिश पारीख, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम
बिजली देखी नहीं, पर वोट देंगे
गोगुंदा के कुर्रा, राई, चांपा की नाल, मोरजरा, रणेशजी, पीपरमाल, बोरली, टेपूर, तिलोई, पलां, कुण्डलवास, रीछवाड़ा, लाम्बी सेमल पोलिंग बूथ पर बिजली नहीं है। झाड़ोल के खुना, पीलकी, डाडमिया, काला खेतर, नाल, माल, सारवन, उपला तालाब, 2 शिक्षाकर्मी स्कूल और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सरू स्थित हयाल कुई के ग्रामीणों ने बिजली नहीं देखी लेकिन वह पोलिंग बूथ पर जाकर इस आस में वोट

जिले में बूथ का गणित
कुल बूथ: 2053
विद्युत कनेक्शन की जरूरत : 372 बूथ
संभव नहीं यहां कनेक्शन : 24 बूथ

Home / Udaipur / VIDEO : राजस्थान के वे पोलिंग बूथ्स, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची, लेकिन नेता वोट मांगने जरूर पहुंचे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो