scriptRajasthan Assembly Election 2018 : आपके विधानसभा के प्रत्याशियों ने बताया, कैसे दूर करेंगे आपकी समस्याएं | Rajasthan Assembly Election 2018 udaipur candidates news | Patrika News

Rajasthan Assembly Election 2018 : आपके विधानसभा के प्रत्याशियों ने बताया, कैसे दूर करेंगे आपकी समस्याएं

locationउदयपुरPublished: Nov 29, 2018 05:51:48 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुर . विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है, प्रत्याशी रात दिन जी जान से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। नेता लोगों के घर-घर पहुंच वोटो के लिए नतमस्तक हो रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी होगा कि कौन प्रत्याशी आपके इलाके की समस्याएं कब और कैसे दूर करेगा। इसी नजरिए से यहां पढि़ए ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे और उन पर प्रत्याशियों का नजरिया। ये वहीं मुद्दे हैं जो राजस्थान पत्रिका के जन एजेंडा बैठकों में जनता ने सामने रखे हैं।

फूलसिंह मीणा
– पेराफेरी के पट्टे मुख्य समस्या हैं। जल्द इसे निपटाएंगे।
– जहां शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी है, वहां लोगों को राहत दिलवाएंगे।
– मनवा खेड़ा में गंदे नाले की समस्या को हल करवाना।
विवेक कटारा

– पेराफेरी में लोगों के पट्टों की समस्या दूर करेंगे।
– 25 हजार किसानों की पांच हजार बीघा जमीन का अधिग्रहण रुकवाएंगे।
– वंचित गांवों तक सडक़ें पहुंचेंगी तो हर गांव तक आवामन सुविधा।
READ MORE : शुद्ध का युद्ध : स्किल डवलपमेंट के विद्यार्थी फेक न्यूज को लेकर क्या सोचते हैं….


विधानसभा क्षेत्र में न शिक्षा का बंदोबस्त पूरा, ना स्वास्थ्य का
उदयपुर. ग्रामीण विधानसभा में कई मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं। पेरोफरी के 15 गांवों के लोगों के पास खुद की जमीन के पट्टे नहीं है, तो कई गांवों में ना शिक्षा मुहैया है और ना ही स्वास्थ्य। खास बात ये कि यूआईटी की पहल अभी तक ग्रामीण विधानसभा की ओर नहीं बढ़ी।
– बड़ी तालाब के समीप गांवों तक वहां का पानी नहीं पहुंचा।
– शिक्षा के नाम पर बड़ी आबादी वाले गांवो में कॉलेज या बड़े स्कूल नहीं खुले।
– अजा-जजा की छात्राओं के लिए छात्रावासों की जरूरत है, लेकिन अभाव है।
– कई गांव आज भी आजवाही के लिए वाहन सुविधा से महरूम हैं।
– 25 हजार किसानों की जमीन का उदयसागर झील के लिए अधिग्रहण समस्या मुख्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो