scriptराजस्थान विधानसभा चुनाव में पहाड़ी इलाकों में दौड़ेंगी लग्जरी गाडिय़ां… | rajasthan assembly election 2018 udaipur news | Patrika News

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहाड़ी इलाकों में दौड़ेंगी लग्जरी गाडिय़ां…

locationउदयपुरPublished: Nov 23, 2018 02:29:11 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

मोहम्मद इलियास/उदयपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के घाट सेक्शन व घुमावदार सडक़ों पर इस बार सामान्य गाडिय़ों का दम फूल जाता है। ऐसे में परिवहन विभाग ने इस बार चुनाव में अधिकतर लग्जरी गाडिय़ों को अधिग्रहण किया जिससे मतदान दलों व पर्यवेक्षकों को समय पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। बड़ी गाडिय़ों में अच्छी कंडीशन वाली बस व मिनी बसों का ही चयन किया गया है। अब तक 1000 गाडिय़ों का अधिग्रहण किया। साथ ही 600 सरकारी गाडिय़ां भी आठों विधानसभा क्षेत्र में दौड़ेंगी।
READ MORE : VIDEO : राजस्थान की यह तीन विधानसभा सीटें आखिर इतनी चर्चित और हॉट क्यों मानी जा रही हैं …

गाडिय़ों के चालक को मतदान केन्द्र पर पहुंचने से पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही टाइमिंग तय की गई। मतदान के दिन निर्धारित समय पर सभी गाडिय़ों को पहुंचना होगा। विलम्ब से आने वाली गाडिय़ों को वाजिब कारण बताने होंगे। मनमर्जी से विलम्ब होने या लापरवाही करने पर गाड़ी का परमिट व चालक का लाइसेंस निरस्त के साथ ही उसके विरुद्ध अलग से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो