scriptRajasthan became the best state Travel And Leisure India's Best Awards | Good News : राजस्थान बना बेस्ट स्टेट, वेडिंग्स के लिए तीसरी पसंद, पहले नंबर पर केरल | Patrika News

Good News : राजस्थान बना बेस्ट स्टेट, वेडिंग्स के लिए तीसरी पसंद, पहले नंबर पर केरल

locationउदयपुरPublished: Nov 20, 2022 11:05:11 pm

Submitted by:

madhulika singh

Travel And Leisure ट्रेवल एंड लैजर ने इंडियाज बेस्ट अवार्ड्स 2022 की सूची जारी की, बेस्ट 10 कैटेगरीज के लिए विभिन्न राज्यों को अवार्ड्स

rajasthan.jpg
Travel And Leisure India's Best Awards अमरीकी मैग्जीन ट्रेवल एंड लैजर ने अपनी इंडियाज बेस्ट अवार्ड्स 2022 की सूची जारी कर दी है। इसमें राजस्थान को बेस्ट स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया है। वहीं, बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए केरल, बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन के लिए मध्यप्रदेश का चयन किया गया है। गौरतलब है कि हर साल वोटिंग के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.