scriptबेरोजगार 20 हजार, भत्ता बांटा सिर्फ 200 को ही | rajasthan-berojgari-bhatta-congress-udaipur-gulab chand kataria-news | Patrika News

बेरोजगार 20 हजार, भत्ता बांटा सिर्फ 200 को ही

locationउदयपुरPublished: Jul 18, 2019 12:44:24 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

उदयपुर संभाग
gulab chand kataria
udaipur

Rajasthan aseembly

राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान बोले सीपी जोशी, अनुशासन प्रिय अध्यक्ष बनना चाहता हूं, सर्वप्रिय नहीं

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. (udaipur) विधानसभा में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के सवाल पर विपक्ष ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बेरोजगारों की संख्या जितनी पंजीकृत है उनमें से गिनती के लोगों को भत्ता दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (gulab chand kataria) ने उदयपुर के आदिवासी जिलों के आंकड़े सदन में गिनाते हुए सरकार से पूछा कि क्या बाकी लोग अपात्र है, वे आपकी सूची में क्यों नहीं है और कब आएंगे।
विधायक कालीचरण सराफ के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के सवाल के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आदिवासी क्षेत्र पर बोले। जब युवा मामले के मंत्री अशोक चांदना अक्षत योजना एवं मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत पात्र आशार्थियों को राशि बांटने का जवाब दे रहे थे तब कटारिया ने चांदना से कहा कि आपके अनुसार 10 लाख 73 हजार 652 जने आपके रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है और उसके तहत राशि देने की बात की है। कटारिया ने कहा कि वे बताना चाहते है कि बांसवाड़ा में 24 हजार लोग पंजीकृत है और उनमें से 135 को ही, प्रतापगढ़ में14 हजार जने पंजीकृत है और 351 तथा उदयपुर में 20 हजार जने पंजीकृत है और 200 जनों को ही राशि मिली, क्या बाकी लोग अपात्र है और वे आपकी सूची में क्यों नहीं आए और कब आएंगे। जवाब देते हुए चांदना ने कहा कि बांसवाड़ा व उदयपुर में केवल इतने बच्चे क्यों आए है, यह सवाल आपके पूर्ववती सरकार से करना चाहिए क्योंकि यह आपके समय की गलतियां है।

उदयपुर संभाग के ये आंकड़े बताए सरकार ने
जिला.. पंजीकृत आशार्थी… राशि से लाभान्वित आशार्थी
उदयपुर… 21010… 200
बांसवाड़ा… 24,757… 135
चित्तौडग़ढ़… 12,688… 128
डूंगरपुर… 14,987… 351
प्रतापगढ़… 9070… 94
राजसमंद… 8854… 128
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो