Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan By-Election: वोटिंग से पहले इस सीट पर कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता, अशोक चांदना ने किया ये काम

Rajasthan By Election: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को सलूंबर सीट पर बड़ी सफलता मिली है। पूर्व मंत्री अशोक चांदना की कुशल रणनीति के चलते नाराज नेताओं को मना लिया गया है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan By Election: राजस्थान में 13 नवंबर को सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस खेमें के लिए खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि उदयपुर जिले की सलूंबर सीट पर कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और उनके समर्थकों को मना लिया गया है। बता दें कांग्रेस ने इस बार पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की टिकट काटते हुए रेशमा मीणा को टिकट दिया था। इसके चलते रघुवीर मीणा नाराज हो गए थे और उनके कई समर्थकों ने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

दरअसल, पूर्व मंत्री अशोक चांदना की कुशल रणनीति के चलते सलूंबर में टिकट कटने से नाराज पूर्व सांसद रघुवीर मीणा और उनके समर्थकों को मना लिया गया है। माना जा रहा कि बतौर प्रभारी अशोक चांदना की यह एक बड़ी जीत है। वहीं, इसके बाद सलूंबर उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री अशोक चांदना और रघुवीर मीणा ने बड़ा दावा किया है।

बताते चलें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा सलूंबर विधानसभा सीट से लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। यहां से उनकी पत्नी और वे स्वयं भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काट कर रेशमा मीणा को मैदान में उतारा है। रघुवीर मीणा और उनकी पत्नी दोनों कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे थे। रेशमा के टिकट मिलने के साथ ही कांग्रेस में विरोध भी देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By-Election: सांसद हरीश मीणा ने नरेश मीणा को क्यों कहा ‘उठाईगिरा और चोर’? जानें

एकजुटता से लड़ेंगे और जीतेंगे- चांदना

रघुवीर मीणा की नाराजगी दूर करने के बाद पूर्व मंत्री अशोक चांदना ले अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सन्देश साफ है, सलूम्बर में कांग्रेस का हाथ है। नाराज़ कांग्रेसजनों ने इस्तीफ़े वापस लेकर एकजुटता के साथ कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया। एकजुटता से लड़ेंगे और जीतेंगे, जय कांग्रेस।

सलूंबर में है त्रिकोणीय मुकाबला

बताते चलें कि सलूंबर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। बीजेपी अपने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को मैदान में उतार कर सहानुभूति वोट बटोरना चाहती है। वहीं, इस बार भी कांग्रेस ने भाजपा की महिला प्रत्याशी के सामने रेशमा मीणा को टिकट देकर महिला कार्ड खेला है। इसके अलावा BAP पार्टी ने पिछली बार चुनावी मैदान में उतरे जितेश कटरा को पुनः अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के लेख पर राजस्थान में क्यों मचा है बवाल? डिप्टी CM दीया कुमारी और राजेन्द्र राठौड़ ने उठाए ये सवाल


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग