वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा : पानी चाहिए, रोजगार के लिए पलायन रोकें
उदयपुरPublished: Oct 22, 2021 01:38:47 pm
दोनों विधानसभा में जनता के अपने मुद्दे, जिन पर काम हो


वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा : पानी चाहिए, रोजगार के लिए पलायन रोकें
मुकेश हिंगड़
उदयपुर. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उप चुनाव में जनता के अपने मुद्दे हैं, जिन पर काम होने की आस जनता लगाए बैठी है। इस क्षेत्र में बड़ी-बड़ी योजनाओं के अलावा सबसे बड़ा मुद्दा तो यहां प्यास बुझाने से लेकर रोजगार से जुड़ा है। पीने का पानी तो उपलब्ध है, लेकिन उनको बांधों से गांवों तक पहुंचाने का प्लान नहीं बनाया गया है। दोनों क्षेत्रों में औद्योगिक विकास पर काम नहीं हुआ। रोजगार के अभाव में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक व आंधप्रदेश में रोजगार के लिए पलायन करना मजबूरी है। औद्योगिक विकास से रोजगार के रास्ते भी यहां खुल सकते हैं। दोनों विधानसभा के प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रस्तुत है एक रिपोर्ट: