scriptपूर्व मंत्री बोले- 6 महीने में राजस्थान में तूफान, कांग्रेस के बीच जूते में खीर बंटेगी | rajasthan congress-rajasthan bjp-udaipur-rafale deal | Patrika News
उदयपुर

पूर्व मंत्री बोले- 6 महीने में राजस्थान में तूफान, कांग्रेस के बीच जूते में खीर बंटेगी

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 20, 2018 / 11:55 am

Mukesh Hingar

congress

पूर्व मंत्री बोले- 6 महीने में राजस्थान में तूफान, कांग्रेस के बीच जूते में खीर बंटेगी

उदयपुर. राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला वरन लडख़ड़ाती सरकार है। कांग्रेस ने जातिवाद को फैला कर जो उल्लू सीधा करने का धंधा किया ना उसका परिणाम तो छह महीने बाद राजस्थान में तूफान के रूप में दिखेगा। ये ज्यादा दिन के मेहमान नहीं है, लोकसभा चुनाव तक तो साथ रहेंगे उसकेबाद जूते में खीर बंटेगी। यह बात राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में कही। गुस्से से भरे कटारिया कलक्टरी के बाहर राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से क्लीन चिट देने के बाद भी राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार को अपषब्द कहने व बेबुनियाद दुष्प्रचार करने के खिलाफ दिए धरना स्थल पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानती तो उसका हम भी क्या कर सकते है और आने वाले चुनाव में जनता इसका हिसाब चुकाएगी। कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने सेना को कमजेार किया लेकिन मोदी के आने के बाद सेना का मनोबल बढ़ा है। कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने दस दिन में कर्जे माफ करने की बात कर रही है लेकिन पहले यह तो बताए कि कर्जा है कितना है, कटारिया ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार बिक जाए तो भी ये कर्जा माफ नहीं कर सकते है। प्रदेश प्रवक्ता एवं आमेर विधायक सतीष पुनिया ने कहा कि कांग्रेस के दुष्प्रचार का करारा जवाब देने के लिए भाजपा संसद से सडक़ देने को तैयार है।

Home / Udaipur / पूर्व मंत्री बोले- 6 महीने में राजस्थान में तूफान, कांग्रेस के बीच जूते में खीर बंटेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो