scriptआम आदमी पार्टी का अनोखा तरीका: चुनाव प्रचार के साथ शहर हित में पार्टी करेगी ये काम, साथ ही जुटाया जाएगा पैसा | rajasthan election news 2018 aam aadmi party news | Patrika News

आम आदमी पार्टी का अनोखा तरीका: चुनाव प्रचार के साथ शहर हित में पार्टी करेगी ये काम, साथ ही जुटाया जाएगा पैसा

locationउदयपुरPublished: Nov 11, 2018 01:36:41 am

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

aam aadmi party news

आम आदमी पार्टी का अनोखा तरीका: चुनाव प्रचार के साथ शहर हित में पार्टी करेगी ये काम, साथ ही जुटाया जाएगा पैसा

उदयपुर

आम पार्टी चुनाव प्रचार के साथ ही अब प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त उदयपुर के प्रति जन जागृति करते हुए बायो डिग्रेडेबल पॉलीथीन और झाड़ू बांटकर आप की गुल्लक में जनता से दान राशि लेकर चुनावी फण्ड इकठ्ठा करेगी। इसके अलावा पार्टी प्रत्येक वार्ड में यथा स्थान गमले में पौधा लगाकर भी जनता को पर्यावरण स्वछता के संरक्षण और प्रदूषण के साथ ही राजनीतिक प्रदूषण के स्त्रोत (काला धन) से भी व्यवस्था को मुक्त करने हेतु संवाद स्थापित कर जागृति लाने की कोशिश करेगी।
उदयपुर का चुनावी आगाज़ “विजय 2018” 12 नवम्बर से
12 नवम्बर को भरत कुमावत नामांकन दाखिल करने जाएंगे जिसमे आप के नेता रामपाल जाट और राज्य प्रभारी श्री दीपक वाजपेयी के भी आने की संभावना है।
इसके अलावा अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी प्रत्याशी बूथ ‘टू बूथ मार्च’ में घर घर जाकर जनता से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों से आमजन को अवगत कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो