फिल्मों से मिली उदयपुर को पॉपुलेरिटी राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर्स का कहना है कि उदयपुर का फिल्म शूटिंग का इतिहास पुराना रहा है। यहां एक से बढ़कर एक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जो मील का पत्थर साबित हुई हैं। बात करें वहीदा रहमान और देवानंद की गाइड की या फिर सुनील दत्त और साधना स्टारर मेरा साया की, वहीं, हॉलीवुड की जेम्स बॉण्ड सीरिज की ऑक्टोपसी की ही बात करें ये सभी फिल्में अपने दौर में झंडे गाड़ चुकी हैं और इनमें उदयपुर की खूबसूरती को लोग आज तक नहीं भुला पाए हैं। वहीं, आज के जमाने की दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर ये जवानी है दीवानी, रणबीर सिंह और दीपिका की रामलीला, इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम को भी लोग जेहन से नहीं निकाल पाए हैं। ऐसे में इन फिल्मों के माध्यम से जो पॉपुलेरिटी मिली है उसका फायदा पर्यटन को मिल रहा है। अब फिल्म शूटिंग फ्री हो जाने से और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी मिलने से फायदा मिलेगा।
इनका कहना है... राजस्थान फिल्म प्रोत्साहन नीति 2022 लॉन्च हो चुकी है और इसके माध्यम से राजस्थान में फिल्म पर्यटन को प्रोत्साहन दिया जाएगा। ये नीति लॉन्च होने के बाद से फिल्म शूटिंग सर्वे के लिए काफी पार्टी आ रही हैं। इसका फायदा निश्चित तौर पर उदयपुर को मिलेगा क्योंकि उदयपुर में कई फिल्म मेकर्स शूटिंग करना पसंद करते हैं।
शिखा सक्सेना, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति के तहत जो सब्सिडी दी जाएगी और इसमें यहां रोजगार बढ़ाने के लिए भी जो बातें शामिल की गई हैं, उससे स्थानीय स्तर पर भी फायदा होगा। नगरीय निकाय के क्षेत्रों में आने वाले स्थलों को तो फ्री करने की छूट मिल चुकी है। अब विभिन्न विभागों जैसे वन, पुरातत्व आदि की एनओसी मिलनी शेष है। वहीं, सरकार सब्सिडी की प्रक्रिया को और आसान बनाएगी तो इसका अधिक लाभ मिलेगा।
संजय सोनी, राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर उदयपुर में अब तक 100 से अधिक फिल्मों, वेबसीरिज, सीरियल्स और रियलिटी शोज की शूटिंग हो चुकी है। यह फिल्म मेकर्स की पहली पसंद है क्योंकि यहां की प्राकृतिक खूबसूरती ज्यादा लुभाती है। रायता, उभयेश्वर जैसे स्थानों को लोग अब फिल्म शूटिंग के कारण भी जानने लगे हैं। राज्य सरकार की नई फिल्म नीति का बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। वहीं, शूटिंग आने पर रोजगार भी बढ़ेगा।
अनिल मेहता, राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर
राजस्थान फिल्म प्रोत्साहन नीति 2022 की प्रमुख बातें : - फिल्मों से जुड़े विविध क्षेत्रों से लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस योजना से कला एवं संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

- देशी और विदेशी फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग करने पर आर्थिक सहायता और अनुदान का लाभ भी दिया जाएगा। - फिल्मों के माध्यम से राजस्थान के पर्यटक स्थलों का देश और दुनिया में प्रचार-प्रसार होगा। देश और दुनिया के लोग राजस्थान मे आएंगे और यहां की संस्कृति से अवगत होंगे।
- फिल्म शूटिंग के लिए 15 प्रतिशत क्रू स्थानीय लिया जाएगा। इससे राज्य में भारी संख्या में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।