scriptvideo: राजस्थान भूगर्भीय प्रयोगशाला: प्रो पंडित | Rajasthan Geological Laboratory: Prof. Pandit | Patrika News

video: राजस्थान भूगर्भीय प्रयोगशाला: प्रो पंडित

locationउदयपुरPublished: Mar 15, 2019 07:58:58 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

– भू विज्ञान विविधता व जटिलता से परिपूर्ण

- भू विज्ञान विविधता व जटिलता से परिपूर्ण

– भू विज्ञान विविधता व जटिलता से परिपूर्ण

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडि़या विवि के भू विज्ञान विभाग में उत्तर- पश्चिमी भारत के भू वैज्ञानिक पहलू पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में राजस्थान विवि के प्रो एमके पंडित ने कहा कि राजस्थान दुनिया की भूगर्भीय प्रयोगशाला है। यहां की धरती विविधता व जटिलता से परिपूर्ण है। यहां कई प्रकार के खनिज उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ३३० करोड़ वर्ष पुरानी चट्टानों से लेकर आधुनिक काल तक कई प्रकार की चट्टानों के साथ ही ६० प्रकार के खनिज भी उपलब्ध हैं। विशिष्ट अतिथि आईआईटी मुम्बई के प्रो टीके बिस्वाल ने दिनों दिन कम होती खनिज सम्पदा पर चिंता जताई। राजस्थान खान एवं खनिज लिमिटेड के पूर्व समूह महाप्रबन्धक डॉ आर चौधरी ने कहा कि आरावली के इस क्षेत्र में अभी भी कई बहुमूल्य खनिज भंडार हैं। सरकार को इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर इसकी खोज करनी चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो एस आर जाखड़ ने बताया कि सेमिनार में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए १२५ प्रतिभागी शामिल हैं। दो तकनीकी सत्रों में ३६ शोध पत्र पढे़ जाएंगे। समन्वयक डॉ रितेश पुराहित ने बताया िक दो दिवसीय सेमिनार में भारतीय उप महाद्वीप के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के भू विज्ञान पर हो रहे नवीनतम शोध कार्यो पर चर्चा होगी। सयाजीराव विवि बडौदा के प्रो केसी तिवारी, तेल व प्राकृतिक गैस आयोग के पूर्व निदेशक डॉ अनिल भंडारी, खनिज अन्वेषण कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष डा गोपाल धवन, जोधपुर विवि के प्रो एमएस सिसोदिया अपने विचार रखेंगे। आयोजन सचिव अखिल द्विवेदी ने बताया कि इसमें कई नवाचारों पर चर्चा होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो