scriptInterview : जनहित सर्वोपरि है, जहां जरुरत होती है, वहीं बोलता हूं -कलराज मिश्र | rajasthan governor kalraj mishra interview in udaipur news udr 10101 | Patrika News

Interview : जनहित सर्वोपरि है, जहां जरुरत होती है, वहीं बोलता हूं -कलराज मिश्र

locationउदयपुरPublished: Nov 26, 2021 12:24:01 pm

Submitted by:

Sandeep Purohit

राज्यपाल कलराज मिश्र से विशेष बातचीत

governor kalraj mishra

governor kalraj mishra

संदीप पुरोहित

देश में नई शिक्षा नीति बनी है, इसके अनुरूप विवि अपने पाठ्यक्रमों को अपडेट नहीं कर रहे हैं, आपका क्या कहना है?

कलराज मिश्र : यह नीति शिक्षा जगत में नई क्रांति का सूत्रपात करेगी। विभिन्न विषयों को एक साथ पढऩे और डिग्री लेने का रास्ता आसान हुआ है। वर्तमान समय की इस नीति की आवश्यकता थी। ये नीति रोजगार उन्मुखी भी है। विश्वविद्यालयों ने इसके अनुरूप काम करना शुरू कर दिया है। अगर कहीं दिक्कत आ रही होगी तो उसे दूर करेंगे।

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर आपने फिर से कानून बनाने की बात की थी, आपको लगता है, क्या इसकी जरूरत है?
कलराज मिश्र : यह बात बिल्कुल गलत है, हमने ऐसा कुछ नहीं कहा था। आप उस पूरी वार्ता को देख लीजिए। उसके बाद ही इस बारे में बात की जा सकती है।

आपको राज्यपाल बने दो वर्ष बीत चुके हैं, आप इस कार्यकाल के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

जवाब : एक वर्ष तो पूरा कोरोना की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस दौरान भी हम लगातार काम करते रहे। राज्य के सभी विधायकों एवं सभी कलक्टरों से मैंने व्यक्तिगत बात करके वस्तुस्थिति जानी, जहां जरुरत थी, वहां सहायता भी पहुंचाई। तीन महीने में ही 18 जिलों का दौरा किया था, अगर कोरोना नहीं होता तो पूरे प्रदेश का दौरा कर चुका होता।
governor kalraj mishra
राज्य सरकार केन्द्र सरकार पर वैक्सीनेशन को लेकर लगातार आरोप लगा रही थी, इस बारे में आपका क्या कहना है?
कलराज मिश्र : यह विषय राजनीति से भी जुड़ा हुआ है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार सम्पर्क में था और कोरोना महामारी को लेकर पूरी जानकारी लगातार ले रहा था।
आपके बयान व यात्राओं में सियासी संकेत होते हैं, आप सरकार की भी खिंचाई करने से नहीं चूकते हैं?

कलराज मिश्र : नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सरकार अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं। खिंचाई जैसी कोई भी बात नहीं है, पर लोकतंत्र में जनहित सर्वोपरि है। जहां-जहां जरूरत होती है, वहां-वहां बोलता हूं पर लोकतंत्र की मर्यादाओं का सदैव ध्यान रखता हूं।

हाल ही में मुख्यमंत्री के छह सलाहकार नियुक्त किए जाने पर आपने सरकार से जवाब तलब किया है, इस पर आपका क्या कहना है?
कलराज मिश्र : आप ही तो कह रहे हैं सरकार से जवाब तलब किया है, सरकार का मंतव्य आने दीजिए, फिर आपको भी जवाब मिल जाएगा।

राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियों में लगातार में दखलदांजी हो रही है, आपका क्या कहना है?

कलराज मिश्र : हर विश्वविद्यालय के लिए एक सर्च कमेटी होती है, वह अपना काम करती है, मुझे तो तीन से पांच नाम दिए जाते हैं, उनमें से एक को राज्य सरकार की सलाह से चुनना होता है। राज्य सरकार की सहमति के उपरान्त ही मेरी ओर से कुलपति को नियुक्ति प्रदान की जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो