scriptRajasthan Govt. School Free Uniform Scheme, Payment Due, Udaipur | राजस्थान के 8 लाख बच्चे नहीं सिलवा पा रहे स्कूल ड्रेस, खातों में अब तक नहीं पहुंची राशि | Patrika News

राजस्थान के 8 लाख बच्चे नहीं सिलवा पा रहे स्कूल ड्रेस, खातों में अब तक नहीं पहुंची राशि

locationउदयपुरPublished: Mar 17, 2023 03:22:04 pm

Submitted by:

madhulika singh

नि:शुल्क स्कूल ड्रेस वितरण योजना के तहत अभिभावकों के खातों में जमा होनी थी ड्रेस सिलाई की राशि, जनाधार के अभाव में लाखों बच्चे इस योजना के लाभ से अब भी हैं वंचित

free_uniform.jpg
,,
मधुलिका सिंह/उदयपुर. शिक्षा विभाग ने जनवरी-फरवरी माह में बच्चों को स्कूल ड्रेस का कपड़ा तो दे दिया, लेकिन प्रदेश के करीब 8 लाख बच्चाें के जनाधार कार्ड खातों से लिंक नहीं होने से ड्रेस सिलाने के लिए मिलने वाली राशि उनके खातों तक नहीं पहुंच पाई। इसके कारण छात्रों को ड्रेस सिलवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सभी बच्चों के जनाधार कार्ड को खातों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए भी अधिकारियों की ओर से निर्देश जारी किए हैं। शिक्षकों पर ये काम अतिरिक्त आन पड़ा है और परीक्षा के समय में वे इस काम को अंजाम नहीं दे पा रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.