नीचे पूरी सूची देखे...मुख्यमंत्री गहलोत कल उदयपुर यात्रा पर उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अप्रेल को उदयपुर यात्रा पर आएंगे। वे सीधे एयरपोर्ट से रतनपुर बॉर्डर जाएंगे। वहां से उदयपुर लौटेंगे और शाम को यहां अधिकारियों की बैठक लेंगे।जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 9.50 बजे स्पेशल प्लेन से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.30 बजे रतनपुर बॉर्डर (डूंगरपुर) में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 12 बजे रतनपुर से हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। गहलोत शाम 5 बजे उदयपुर कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इधर, मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 15 अप्रेल को प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बुधवार शाम जिला परिषद सभागार में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। भट्ट ने मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान एयरपोर्ट, हेलीपेड, सर्किट हाउस और कलक्ट्रेट सभागार में सुरक्षा, कारकेड, सेफ हाउस, रूट लाइनिंग, यातायात, बैठक व्यवस्था, बिजली की नियमित निर्बाध आपूर्ति सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की बैठक के दौरान चाही गई जानकारियों को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी अवकाश के बावजूद अपने कार्यालय खुले रखें।




