उदयपुर

Rajasthan News : यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्योहारी सीजन में रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी डिटेल

उदयपुर. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी-सिकंदराबाद स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 07123, सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 16 और 23 अप्रेल को दो ट्रिप सिकन्दराबाद से मंगलवार को रात 11.50 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी।

उदयपुरApr 10, 2024 / 12:27 pm

जमील खान

summer special train

उदयपुर. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी-सिकंदराबाद स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 07123, सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 16 और 23 अप्रेल को दो ट्रिप सिकन्दराबाद से मंगलवार को रात 11.50 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

Railway Gift : रेलवे का बड़ा तोहफा, गर्मियों की छुट्टी में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

वहां से 9.25 बजे प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07124, उदयपुर सिटी-सिकंदराबाद स्पेशल रेलसेवा 20 व 27 अप्रेल को दो ट्रिप उदयपुर सिटी से शनिवार को शाम 4.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.10 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रविवार सुबह 9.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट मय सैकंड एसी, 2 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 1 पेंट्रीकार, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 24 डिब्बे होंगे।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन मार्ग में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नान्देड, पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली डेक्कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News : यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्योहारी सीजन में रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.