scriptजयसमंद, सेमारी व सराड़ा पंचायत समितियों के वार्ड हुए आरक्षित, सराड़ा में एसटी महिला होगी प्रधान | rajasthan panchayat election 2020, udaipur, sarada, jaismand, semari | Patrika News

जयसमंद, सेमारी व सराड़ा पंचायत समितियों के वार्ड हुए आरक्षित, सराड़ा में एसटी महिला होगी प्रधान

locationउदयपुरPublished: Jan 29, 2020 11:47:37 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. जिले की सराड़ा पंचायत समिति में एसटी वर्ग की महिला प्रधान होगी तो सेमारी व नवगठित जयसमंद पंस. में एसटी वर्ग के प्र्रधान होंगे। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर तीनों पंचायत समितियों के प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी से प्रक्रिया पूरी हुई। यहां कलक्टरी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आनंदी की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की गई। आयोजित हुई। वैसे तीनों पंचायत समितियां टीएसपी एरिया में आने से प्रधान पद वैसे भी टीएसपी वर्ग के लिए आरक्षित है लेकिन तीन में से एक पद एसटी महिला के लिए आरक्षित करना था जिसके लिए लॉटरी निकाली गई।
पंचायत समिति सराड़ा
– कुल वार्ड : 15
– एसटी वर्ग : 1, 3, 5, 8, 14
– एसटी महिला वर्ग : 2, 4, 6, 7, 9, 13
– सामान्य : 12, 15
– सामान्य महिला : 11
– एससी : 10

पंचायत समिति सेमारी
– कुल वार्ड : 15
– एसटी वर्ग : 6, 10, 11, 13, 14
– एसटी महिला वर्ग : 4, 5, 9, 12, 15
– सामान्य : 2, 7
– सामान्य महिला : 1, 3
– एससी : 8

पंचायत समिति जयसमंद
– कुल वार्ड : 15
– एसटी वर्ग : 5, 10, 11, 12, 14
– एसटी महिला वर्ग : 1, 2, 4, 6
– ओबीसी महिला : 7
– सामान्य : 13, 15
– सामान्य महिला : 8, 9
– एससी : 3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो