scriptVideo : पत्रिका जन एजेंडा : उदयपुर के वरिष्ठ जनों की नजर में यह हैं शहर की बड़ी समस्याएं… | rajasthan patrika jan agenda udaipur | Patrika News

Video : पत्रिका जन एजेंडा : उदयपुर के वरिष्ठ जनों की नजर में यह हैं शहर की बड़ी समस्याएं…

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2018 07:59:35 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

भगवती तेली/उदयपुर. राजस्थान पत्रिका के जन एजेंडा अभियान के तहत रविवार को बसंत विहार, गोवर्धन विलास में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बसंत विहार के वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ नागरिकों ने क्षेत्र, शहर व जिले से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान की मांग की। वरिष्ठ जनों ने विभिन्न समस्याएं जन एजेंडा में रखी और जनप्रतिनिधियों से इन समस्याओं के समाधान की मांग की। साथ ही कार्यक्रम में मेरा वोट मेरा संकल्प के तहत युवा मतदाताओं को किस तरह लोकतंत्र के इस उत्सव से जोड़ा जाए, इस पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर विष्णु कुमार सुहालका, विष्णुशंकर दाधीच, बीना बंसल, सविता बंसल, डॉ एनके पंजाबी, रोहित अग्रवाल, विनीत शर्मा, देवीलाल बंसल, प्रकाश सिंह राठौड़, धर्मेश शर्मा आदि मौजूद थे।
जन एजेंडा में सामने आई यह प्रमुख समस्याएं

— शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी नहीं है।
— लंबे समय से आयड़ नदी गंदी पड़ी हुई है, लेकिन अब तक उसकी सफाई और सौन्दर्यकरण पर काम नहीं हुआ।
— मुख्य शहर के बाहर के क्षेत्रों में सड़क, नाली व सफाई को लेकर काम नहीं हुआ है।
— उदयपुर—अहमदाबाद आमान परिवर्तन का कार्य अब तक अधूरा पड़ा है, जबकि इसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था।
READ MORE : राजस्थान के इस गांव का जिला कोई और है, वोट किसी और जिले के लिए पड़ते हैं….


— शहर की सड़कों के हाल बूरे हैं, गढ्ढे और धूल से लोग परेशान है।
— पर्यटन से जुड़ा शहर होने के नाते यहां पर्यटन सुविधा का विकास हो।
— युवाओं के लिए शहर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए।
— मोहल्ले में कचरा एकत्र करने आने वाली गाड़ी का समय निर्धारित होना चाहिए आदि।

ट्रेंडिंग वीडियो