थानाधिकारी रामसुमेर मीणा और डीएसटी प्रभारी दिलीपसिंह ने बताया कि खारीवाड़ा सलूम्बर निवासी भरत पुत्र हीरज पटेल, नई बस्ती झल्लारा निवासी लालूराम उर्फ ललित पुत्र दलजी पटेल, बोड़ीगामा साबला डूंगरपुर निवासी जयचंद पुत्र देवजी पाटीदार, गामरा झल्लारा निवासी महेन्द्र पुत्र वालजी पटेल, जोधपुरिया सेमारी निवासी गंगाराम पुत्र बोथाजी पटेल, बोड़ीगामा साबला डूंगरपुर निवासी जगदीश पुत्र लालिंग पटेल, खारीवाड़ा झल्लारा निवासी मोगालाल पुत्र पूंजाजी पटेल, कायों का गुड़ा झल्लारा निवासी महेन्द्र पुत्र मावजी पटेल, खारीवाड़ा झल्लारा निवासी दिनेश पुत्र पूंजाजी पटेल, भावेश पुत्र वालजी पटेल और मावेन्द्र पुत्र जगजी पटेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास लाखों रुपए का हिसाब मिला है।
इस तरह से बुना आरोपियों ने ठगी का जाल:
जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि कुछ युवक एक एडल्ट वेबसाइट चला रहे हैं। जिसमें लड़कियों के फोटो डालकर वेश्यावृति का विज्ञापन दिखाकर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि कलड़वास स्थित सांची ग्रुप बिल्डिंग इ-ब्लॉक के रूम नम्बर-305 में गैंग काम कर रही थी, जहां एएसआई रणजीतसिंह, हेड कांस्टेबल वसनाराम, संजय, धर्मवीरसिंह, राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामजीलाल, हेमंत, किरण कुमार, विकास और प्रहलाद पाटीदार की टीम ने दबिश दी।