scriptराजस्व मंत्री रामलाल जाट बोले – प्रदेश में पेराफेरी की पंचायतों में पट्टे मिलेंगे, सरकार ने कमेटी बनाई है | rajasthan revenue minister ram lal jat prashashan shahro ke sang news | Patrika News

राजस्व मंत्री रामलाल जाट बोले – प्रदेश में पेराफेरी की पंचायतों में पट्टे मिलेंगे, सरकार ने कमेटी बनाई है

locationउदयपुरPublished: Dec 09, 2021 09:24:53 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने press conference में पत्रिका के सवाल पर उदयपुर में कहा कि सरकार जल्द रास्ता निकालेगी

राजस्व मंत्री रामलाल जाट बोले - प्रदेश में पेराफेरी की पंचायतों में पट्टे मिलेंगे, सरकार ने कमेटी बनाई है

राजस्व मंत्री रामलाल जाट बोले – प्रदेश में पेराफेरी की पंचायतों में पट्टे मिलेंगे, सरकार ने कमेटी बनाई है

उदयपुर. प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में प्रदेश में यूआईटी के अधीन पेराफेरी की पंचायतों में आ रही समस्याओं का जल्द निस्तारण होगा। इन पंचायतों में पट्टे मिलेंगे, किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार ने मंत्रिपरिषद की कमेटी बनाई है, जो इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द निर्णय किए जाएंगे। यह बात उदयपुर के प्रभारी मंत्री (राजस्व) रामलाल जाट ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। जाट ने कहा कि पेराफेरी की पंचायतों में आ रही अड़चनों को लेकर गठित मंत्रिपरिषद की कमेटी में कुछ मंत्री है। पेराफेरी के गांवों की बड़ी समस्या सामने आई है, लेकिन मै इतना कह सकता हूं जल्द रास्ता निकाल देंगे और पट्टे देंगे। शिविरों को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी इन शिविरों में जाए वे अपना पंजीयन रिकार्ड में जरूर दर्ज कराएं और बदले में पावती जरूर लें। ऐसा होने पर उनके प्रकरण पर लगातार फॉलोअप किया जाएगा, उसके समाधान में समय लग सकता है, लेकिन प्रकरण जरूर निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वयं इन शिविरों की समीक्षा कर रहे हंै। प्रदेश में अब तक करीब 63 लाख लोगों ने इन शिविरों में भाग लिया है व 1.24 करोड़ लाख प्रकरण आए है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए नियमों में अड़चन आएगी तो बदलेेंगे और जरूरत पड़ी तो केबिनेट व विधानसभा में जाकर कानून भी बदलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो