उदयपुर में किया कृषि ड्रोन का एक्सपेरिमेंट और टेस्टिंग, अब यूरोप में बताएंगे इसके फायदे
उदयपुरPublished: Sep 13, 2023 10:54:39 pm
ड्रोन स्टार्टअप के फाउंडर विनय और को-फाउंडर हितेश ने उदयपुर से किया स्नातक, जल्द ही खोलेंगे कृषि ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र
मधुलिका सिंह/उदयपुर . लंदन के एक्सेल एग्जीबिशन एरिया में 26 से 27 सितम्बर तक ड्रोन एग्जीबिशन (ड्रोन एक्स ट्रेड शो एण्ड कॉन्फ्रेंस) होने वाली है। इसमें राजस्थान के 3 युवा भाग लेने जा रहे हैं। इसमें से ड्राेन स्टार्टअप शुरू करने वाले दो युवाओं ने अपने पहले 'कृषि ड्रोन- वीएस 010' का एक्सपेरिमेंट और टेस्टिंग उदयपुर में की। यहां सफल ट्रायल किया और इसके बाद ही कृषि ड्रोन का उनका आइडिया इस मुकाम तक पहुंचा। अब ये युवा यूरोप की इस बड़ी ड्रोन एग्जीबिशन में भाग लेकर पूरी दुनिया को कृषि ड्रोन के फायदे बताएंगे।