उदयपुर

आईपीएस प्रफुल्ल कुमार 16 साल की सर्विस में पहली बार मेवाड़ में

पुलिस महकमे में बदलाव

उदयपुरJan 07, 2019 / 09:59 am

Mukesh Hingar

आईपीएस प्रफुल्ल कुमार 16 साल की सर्विस में पहली बार मेवाड़ में

उदयपुर. बिहार की राजधानी पटना मूल के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रफुल्ल कुमार अपनी 16 साल की सर्विस में पहली बार मेवाड़ आ रहे है। वह भी सीधे संभाग के मुखिया बनकर। राज्य सरकार ने रविवार रात को किए तबादलों में उदयपुर रेंज के आईजी पद पर प्रफुल्ल कुमार को लगाया है, वे इससे पहले वे आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के डीआईजी थे और वहां से वे अब उदयपुर आ रहे है। उदयपुर के निवर्तमान आईजी विशाल बंसल को सरकार ने सीआईडी सीबी का आईजी बनाया है। प्रफुल्ल कुमार जयपुर में पुलिस आयुक्तालय में अतिरिक्त आयुक्त, एसीबी में डीआईजी रहे। वे पुलिस सर्तकता, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, कोटा सिटी, जयपुर सिटी, जालोर, करौली, धोलपुर में एसपी रह चुके है। वे राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर के प्रिंसीपल भी रहे। दिसम्बर 2002 में ट्रेनिंग के बाद जनवरी 2003 में उनको प्रशिक्षण के लिए पहला जिला अलवर मिला। कुमार ने कहा कि उनका परिवाद व परिवादियों की सुनवाई पर पूरा जोर रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.